घटिया क्वालिटी के मास्क भेजे जाने को लेकर चीन पर भड़के आनंद महिंद्रा, कह दी बड़ी बात

देश में कोरोना वायरस का प्रभाव (Corona pandemic) काफी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में अब इसको रोकने के लिए लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग (Social distancing) का पालन करने की अपील की जा रही है. वहीं दुनिया के कई बड़े देश इसके बढ़ते प्रभाव के साथ ही चीन पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इसी बीच भारत के बड़े उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand mahindra) ने भी चीन की हरकत पर नाराजगी जाहिर की है. दरअसल उन्होंने चीन द्वारा सप्लाई किए जा रहे घटिया क्वालिटी के मास्क को लेकर अपनी गुस्सा जाहिर किया है.

जाहिर है आनंद महिंद्रा (Anand mahindra) लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए करोड़ों रुपये दान करने के साथ ही वह देश में कई हजार वैंटीलेटर भी बनवा रहे हैं. इसी बीच अब उन्होंने चीन की हरकतों को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

चीन को जल्द ही कई बड़े देश नकार देंगे

हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी कि, पाकिस्तान द्वारा चीन से मास्क की मांग की गई थी. जिसके बाद चीन ने उन्हें अंडरगार्मेंट से बने मास्क (Chinese mask) सप्लाई कर दिए थे. इस मामले के सामने आने के बाद अब दुनिया भर में चीन की काफी फजीयत हुई थी और लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी. वहीं अब चीन की इन हरकतों से नाराज होकर देश के बड़े उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand mahindra angry on CHina) ने भी कुछ ट्वीट किये हैं. महिंद्रा ने लिखा- जल्द ही गलोबल चेन सप्लाई का चेन चीन से टूट जाएगा और यह सही वक्त है जब भारत को अपने पैर तेजी से पसारने होंगे।

वह कहते हैं कि, अगर चीन इसी तरह की हरकत करता रहा तो वह जल्द ही ग्लोबल सोशल डिस्टेंसिंग का शिकार हो जाएगा। यानी दुनिया के कई बड़े देश उसको नकार देंगे और वहां से मंगवाया जाने वाले प्रोडक्ट्स पर रोक लगा देंगे। अगर ऐसा होता है तो चीन को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा। जाहिर है हल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी चीन को खुली धमकी दी है कि, अगर कोरोना के पीछे चीन का हाथ पाया जाता है तो उसको बहुत बुरा अंजाम भुगतना होगा।

Leave a Comment