देश को कोरोना से बचाने के लिए आनंद महिंद्रा ने दान की अपनी सैलरी, बनवा रहे वैंटीलेटर

देश में कोरोना वायरस (Corona virus) का कहर तेजी से बढ़ रहा है. इसके बढ़ते प्रभाव के साथ ही मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में केंद्र सरकार की तरफ से लोगों को सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. लेकिन इसको रोकने के लिए स्वास्थ्य सेवायें मजबूत करनी होंगी। इसके लिए अब देश के बड़े उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand mahindra) कोरोना के मरीजों की मदद के लिए आगे आये हैं.

इसको देखते हुए अब आनंद महिंद्रा (Anand mahindra helps corona patients) ने कोरोना के मरीजों की मदद के लिए आगे आये हैं. बता दें कि, आनंद महिंद्रा पहले उद्योगपति हैं जो भारत सरकार के साथ कोरोना के मरीजों की मदद के लिए आगे आये हैं. उन्होंने देश में वेंटिलेटर बनवाने का कार्य भी शुरू करवा दिया है.

आनंद महिंद्रा ने कोरोना के मरीजों की मदद करने का उठाया जिम्मा

देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. इसको रोकने के लिए सरकार उपाए ढूंढ रही है और रिसर्च जारी है. वहीं दूसरे देशों में बड़े-बड़े उद्योगपति भी अब कोरोना के मरीजों की मदद के लिए आगे आये हैं.

इस कड़ी में अब भारत में आनंद महिंद्रा (Anand mahindra) पहले उद्योगपति हैं जिन्होंने कोरोना के मरीजों की मदद का फैसला लिया है. आनंद महिंद्रा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कई ट्वीट किये गए हैं जिसमे उन्होंने अपनी सैलरी दान देने से लेकर देश में कोरोना के मरीजों के लिए वैंटिलेटर बनवाने की बात कही है.

महिंद्रा ने ट्विटर हैंडल से कई ट्वीट करते हुए कोरोना के मरीजों की मदद का एलान किया है. महिंद्रा ने लिखः-हमारी प्रोजेक्ट टीम सरकार और आर्मी की मदद के लिए तैयार है. महिंद्रा ने लिखा-इस परेशानी की घड़ी में हमारी टीम पूरी तरह से मदद के लिए तैयार है और हमने अपने रिजॉर्ट कुछ समय के लिए स्वास्थ्य केडंर में तब्दील कर दिए हैं.

Leave a Comment