क्यूट लुक्स और स्टाइलिश अंदाज की वजह से चर्चा में रहने वाली अनन्या इन दिनों काफी चर्चा में हैं. अनन्या की पहली साउथ फिल्म आने वाली है जिसमे वह चर्चित स्टार विजय के साथ नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में पहली बा’र अनन्या और विजय की जोड़ी को देखने के लिए दर्शक काफी बेताब हैं. उधर दोनों स्टार अपनी फिल्म का शानदार अंदाज में प्रमोशन करने में व्यस्त हैं.
इस बीच हाल ही में अनन्या ने एक दिल्चस्प्प खुलासा किया जो उनकी परसनल लाइफ से जुड़ा मामला था. दरअसल अनन्या ने इंटरव्यू के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में बताया कि आखिर उन्होंने पहला कि’स कब किया था और इस दौरान उनकी उम्र कितनी थी.

यही नहीं अनन्या ने यह भी बताया कि आखिर यह Kiss कितने सेकेंड या मिनट तक चला था. अब यह मामला काफी चर्चा में बना हुआ है और फैन्स मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे. गौरतलब है कि, अनन्या अपनी आने वाली चर्चित फिल्म Liger के प्रमोशन में व्यस्त हैं.
यह पहली बा’र है जब अनन्या किसी साउथ फिल्म में नजर आने वाले हैं, ऐसे में इस फिल्म को लेकर वह भी काफी बेताब हैं और दर्शकों का रिस्पॉन्स देखने के लिए उत्सुक नजर आ रही हैं. बता दें कि, फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ कर रहे हैं जो इस फिल्म में बतौर को प्रोड्यूसर भी जुड़े हुए हैं.

वहीं फिल्म को करण जौहर और चार्मी कौर भी प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म से विजय अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. यानी यह पहली द’फा है जब उनकी PAN इण्डिया फिल्म रिलीज होने जा रही है.
आपको बता दें कि, ये फिल्म 25 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है. इस फिल्म को फैंस रिलीज से पहले ही सुपर हि’ट बता रहे है. वहीं देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी फिल्मों के रिकॉर्ड बनाती है.

उधर अनन्या ने इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान बताया कि उनका पहला Kiss कौन सी उम्र में हुआ था. दरअसल हाल ही में अनन्या और विजय Red FM के मुंबई ऑफिस पहुंचे थे, इस दौरान बातचीत में उन्होंने कई खुलासे किये.
इसी दौरान दोनों से First Kiss को लेकर सवाल किया गया, इसपर अनन्या ने खुलासा करते हुए बताया कि, पहला किस 16 साल की उम्र में हुआ था. फिर इसका टाइम पूछा गया तो Ananya ने कहा बस 3 सेकेंड का था.

इसके बाद विजय से यही सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने इस पार्टी को देर से ज्वाइन किया था यानी मेरा पहला इस 19 साल की उम्र में हुआ. अब इन स्टार्स का यह बयान काफी चर्चा में बना हुआ है जिसको लेकर फैन्स भी अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दे रहे हैं.