अनिल देशमुख बोले- हम सुशांत मामले की जांच CBI को नहीं देंगे..क्योंकि इस केस में भी कुछ लोग..

सीबीआई जांच की मांग तेज होती जा रही है और आम लोगों के साथ ही कई बड़े नेताओं ने यह मांग उठाई है. लेकिन महाराष्ट्र के गृह मंत्री (Anil desmukh reacts on CBI demand) अपनी बात पर अ’ड़े हुए हैं और एक बार फिर उन्होंने जांच कराये जाने को लेकर क’डा रुख अपनाया है.

इस केस का भी राजनी’तिकरण किया जा रहा है

देश भर में सुशांत के फैंस CBI जांच की मांग कर रहे हैं. वही लगातार उठ की सीबीआई जांच की मांग को लेकर एक बार फिर अनिल देशमुख (Anil deshmukh) ने ट्वीट कर इस बात से इंकार कर दिया है. उन्होंने लिखा- वह सुशांत सिंह राजपूत मामले को सीबीआई (CBI for sushant) के हाथों में देने की मांग की क’ड़ी निं’दा करता हूं। राजनीतिक कारणों से इस केस का भी राजनी’तिकरण किया जा रहा है। महाराष्ट्र पुलिस इस मामले की अच्छी तरह से जांच कर रही है और सच पता लगाने में पूरी पूरी कोशिश कर रही है।

44 दिन तक पुलिस को कुछ हासिल नहीं हुआ

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने हाल ही में इस मामले में सीबीआई जांच (CBI for Sushant rajput Case) की मांग की थी। इसके साथ ही इस मामले में बिहार से राज्यसभा के सांसद पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा था कि, 44 दिन तक पुलिस को कुछ हासिल नहीं हुआ. तो इसका सीधा मतलब है कि मुंबई पुलिस सच पर प’र्दा डालने पर लगी हुई है और वह इस केस को किसी और ही दि’शा में लेकर जाना चाहती है। मायावती से लेकर कई बड़े नेता मामले की सीबीआई जांच कराये जाने की मांग कर चुके हैं.

Leave a Comment