बॉलीवुड स्टार्स का जलवा कम हो रहा? सवाल सुनकर Anil kapoor बोले- यह तो मेरे लिए अच्छा है क्योंकि..

साल 2022 हिंदी सिनेमा के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा. लेकिन इस साल साउथ की कुछ फिल्मों ने रिकॉर्ड कमाई दर्ज कर एक नई बहस शुरू कर दी है. हालांकि साउथ की सारी फिल्में कमाल नहीं कर पा रही हैं. लेकिन बड़े स्टार्स की फिल्म शानदार बिजनेस करने में सफल हो रही. लेकिन इधर ऐसा नहीं हो रहा जिसपर तरह तरह की बात सामने आती रहती है. हाल में अनिल कपूर (Anil Kapoor) से इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने मस्ती भरे अंदाज में इसे अपने लिए अच्छा बताया.

आप भी अनिल की बात सुनकर हैरान रह जायेंगे, लेकिन बाद में उन्होंने फिर बताया कि आखिर यह उनके लिए क्यों अच्छा है. दरअसल हाल में एक इंटरव्यू में अनिल (Anil kapoor on Hindi cinema) ने बॉलीवुड स्टार कल्चर और फिल्मों में न चलने पर अपनी बात रखी. इस इंटरव्यू में उन्होंने कई और दिलचस्प बात भी कहीं जो अब चर्चा में है.

Anil kapoor on Stardom downfall

जाहिर है एक तरफ जहां आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार्स की बड़ी फिल्में एकदम फ्लॉप हो गई. तो उधर RRR से लेकर केजीएफ और कांतारा जैसे फिल्मों ने साउथ के हर सिनेमा का नाम बना दिया. इसके अलावा साउथ की भी कई शानदार फिल्में नहीं चल पाई. जोई इधर हिंदी सिनेमा में भी देखने को मिला.

यह भी पढ़ें: IMDB Top 10 stars List: आलिया और ऐश्वर्या का जलवा, पुष्पा वाले अल्लू अर्जुन और ऋतिक का नाम भी..

अक्षय की तो इस साल 4 बड़ी फिल्में आई और सभी के सभी बड़ी फ्लॉप साबित हुई. उधर तमिल से लेकट तेलुगु और कन्नड़ सिनेमा की फिल्मों ने देश भर के दर्शकों का दिल जीता. ऐसे में अब इस मुद्दे को लेकर लगातार बहस देखने को मिलती रहती है. हाल में एक इंटरव्यू के दौरान भी इस पर सवाल हुए जिसपर अनिल कपूर ने दिलचस्प जवाब दिया.

Radhe shyam vs RRR on March

दरअसल फिल्म कम्पेनियन के साथ एक इंटरव्यू में अनिल (Anil kapoor on Hindi cinema) से पूछा गया- आप इतने लंबे समय से इंडस्ट्री में हैं. आपको क्या लगता है कि फिल्में उस हिसाब से क्यों सफल नहीं हो रहीं, और क्या अब स्टार कल्चर जा रहा है. इस सवाल को सुनते ही- अनिल ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया- वैसे तो मैं इसपर सोचा नहीं है, लेकिन जो भी हो रहा है वह मेरे लिए काफी अच्छा है. यह सुनते ही साथ में बैठे सभी एक्टर्स हसने लगते हैं. फिर अनिल कहते हैं- ऐसा इसलिए कि मेरे लिए तो यह सब नॉर्मल ही है.

अभिनेता बताते हैं- उनका तो इससे मतलब नहीं क्योंकि वह तो स्टार्स की कैटेगरी में आते ही नहीं. ऐसे में कुछ खोने और जलवा कम होने की बात तो मेरे पर लागु ही नहीं होती; यह तो बड़े स्टार्स के लिए है. हां लेकिन यह जो हो रहा है, वह हैरान तो कर ही रहा है, हमारी इंडस्ट्री की फिल्में असफल हो रहीं, लेकिन यह हर जगह हो रहा है. हॉलीवुड से लेकर भारत और अन्य दूसरे देशों तक सिनेमा इंडस्ट्री में इस तरह का डॉउनफाल देखने को मिल रहा है. लेकिन समय बदलता रहता है.

अनिल ने मजेदार अंदाज में कहा- लेकिन इस तरह के सवाल बार बार पूछकर हमे दुखी किया जाता है, हमारी दुगति रग पर हाथ मत रखो भाई.. अब अनिल का यह मजेदार बयान सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना हुआ है और फैन्स भी इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब हर किसी को नए साल पर आ रही शाहरुख की पठान का इंतजार है. देखना होगा कि वह कितने बड़े रिकॉर्ड बनाती है.

Leave a Comment