कभी गैराज में सोते थे अनिल आज हैं करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक, पढ़ें संघर्ष से सफलता की कहानी

बॉलीवुड के सबसे यंग दिखने वाले स्टार और दो बच्चों के पिता अनिल कपूर आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. जी हां 65 की उम्र में भी 30 के दिखने वाले एकमात्र सितारे अनिल को हर कोई बधाई दे रहा है. इस उम्र में भी वह बेहद कुल और नए स्टार्स को मा’त देते नजर आते हैं. अनिल ने अपने बचपन में बहुत संघर्ष देखा है लेकिन आज वह इंडस्ट्री के सबसे चर्चित सितारों में से एक हैं,

कभी गैराज में काम करने वाले अनिल आज करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. वहीं उनकी फिटनेस की बात करें तो वह इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर भी हैं. आज उनके जन्मदिन पर उनकी संगर्ष से सफलता की कहानी को जानने की कोशिश करते हैं.

अनिल कपूर के गरीब से अमीर होने तक सफर

24 दिसंबर 1956 को चेम्बूर, मुंबई महाराष्ट्र में जन्मे अनिल कपूर आज 65 वर्ष के हो गए हैं. वैसे तो अनिल के बारे में लोग काफी कुछ जानते हैं कि वे फेमस फिल्म प्रोड्यूसर सुरेंद्र कपूर और निर्मल कपूर के बेटे हैं. लेकिन उनके शुरूआती दिनों में आम इंसान की तरह ही संघर्ष देखना पड़ा था.

65 वर्षीय अनिल को बड़े बड़े स्टार्स जन्मदिन की शुभकामनायें दे रहे हैं. साथ ही उनके इसी तरह से यंग बने रहने की कामना कर रहे हैं.

अनिल कपूर के गरीब से अमीर होने तक सफर
IC: Google

आपको बता दें की, अनिल कपूर ने अपने करियर की शुरुआत 70 के दशक में की थी. उनकी पहली फिल्म 1979 में रिलीज हुई थी.

उसके बाद से आज तक वह अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत रहा है. अनिल कपूर ने इंडस्ट्री में खूब इज्जत कमाई है. आज भी इस उम्र में जहां उनके साथ के स्टार्स फिल्मों से दूर हो गए हैं.

अनिल कपूर के गरीब से अमीर होने तक सफर

या यूं कहें कि, अब उनको उस हिसाब के रोल नहीं मिलते हैं. लेकिन अनिल कपूर आज भी डिमांड में रहते हैं. विज्ञापन से लेकर फिल्मों तक हर जगह उनकी उपस्थिति देखी जाती है.

Anil kapoor father
IC: Google

आपको बता दें कि, अनिल कपूर के पिता सुरिंदर कपूर राजकपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर के कजिन हैं, ऐसे में जब वो मुंबई आए थे तो कुछ सालों तक गैरेज में रहते थे. बाद में उन्होंने एक इलाके में एक कमरा किराए पर लिया था और काफी वक्त यहीं रहे थे.

यहीं नहीं कहा तो यह भी जाता है कि, उस वक्त उनके पास कोई काम नहीं होता था तो जीवन चलाने के लिए वह अपने दोस्तों से उधार लेकर काम चलाते थे.

Anil kapoor fitness

वहीं अगर आज की बात करे तो अभिनेता के पास कई शहरों में अपने बंगले हैं. साथ ही लग्जरी गाड़ियों का लंबा कलेक्शन हैं. यही नहीं अनिल के बच्चे भी इंडस्ट्री में एक चर्चित नाम बन चुके हैं. सोनम को भला आज कौन नहीं जानता। तो उनके बेटे हर्षवर्धन भी फिल्मों में शानदार काम करते नजर आ रहे हैं.

यही नहीं अनिल कपूर ने अपने शुरुआती दिनों में फिल्मों की टिकट ब्लैक करने का भी काम किया है. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया था.

गरीब से अमीर होने तक अनिल कपूर का लुक

दरअसल अनिल कपूर ने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में यह खुलासा किया था कि वे आज ट’पो’री का किरदार बहुत अच्छे से निभाते हैं. इसकी वजह है कि, असल जिदंगी में भी ट’पो’री थे. अनिल की मानें तो बचपन में वे और उनके दोस्त ट’पो’रियों जैसे ही काम किया करते थे. यही नहीं उन्होंने फिल्म की टिकट तक ब्लै’क की हैं.

बात करें अनिल कपूर की उस फिल्म की जिसने उन्हें इंडस्ट्री में बड़ी पहचान दिलाई तो वह 1987 में आई डायरेक्टर शेखर कपूर की फिल्म ‘मि. इंडिया’ थी.

Anil kapoor Mr India Look

इसमें अनिल कपूर के किरदार को खूब सराहना मिली थी. लेकिन इस फिल्म के लिए शेखर कपूर की पहली पसंद अमिताभ बच्चन थे. हालांकि बाद में इस फिल्म में अनिल को का’स्ट कर लिया गया.

Anil kapoor car collection

आपको बता दें अनिल कपूर को लग्जरी गाड़ियों का शौक है. उनके पास गाड़ियों का कलेक्शन है. अनिल कपूर के पास पोर्शे, बेंटले, बीएमडब्लयू, जैगुआर और ऑडी है. उन्होंने हाल ही में एक बीएमडब्ल्यू कार खरीदी है. जिसकी कीमत 1 करोड़ 45 लाख रुपए है.

Leave a Comment