कांग्रेस छोड़ सपा में शामिल हुई पूर्व सांसद अनु टंडन, अखिलेश के CM बनने को लेकर कही बड़ी बात

उत्तर प्रदेश में सियासी हल’चल तेज होती नजर आ रही है. एक तरफ राज्यसभा चुनाव को लेकर काफी घमा’सान देखने को मिला। तो वहीं अब उपचुनाव को लेकर सियासी गर्मी बढ़ती नजर आ रही है. इन सब के बीच उन्नाव की पूर्व सांसद (Anu tandon Join Samajwadi party) ने कांग्रेस को छोड़कर अब समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है.

ऐसे में अब उप चुनाव से पहले यह फेरबदल कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुंचा सकता है. तो वहीं अखिलेश ने अनु का पार्टी में स्वागत किया और उनको शुभकामनायें दी.

सदस्य्ता लेने के बाद अखिलेश यादव की जम’कर की तारीफ

आपको बता दें कि, अनु टंडन (Anu tandon Join Samajwadi Party) के पार्टी छोड़ने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि, वह समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर सकती हैं. तो वहीं अब औपचारिक तौर पर उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। इस बात की जानकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी है.

अखिलेश ने अन्नू टंडन का स्वागत किया. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की मौजूदगी में अन्नू टंडन ने अपने सैकड़ों समर्थकों संग समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. वहीं पार्टी की सदस्य्ता लेने के बाद अनु टंडन ने अखिलेश यादव की जम’कर तारीफ़ की और कहा कि, उनको सीएम बनाना ही हमारा लक्ष्य है. अब उनका यह बयान काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग भी सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा कर रहें हैं.

अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशा’ना

इस मौके पर अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशा’ना साधा. उन्होंने कहा कि जिसकी भाषा ठो’क दो हो, वो कैसे प्रदेश चलाएगा, ये कोई भी समझ सकता है. अखिलेश यादव ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत काम करना है. आज लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है. कुछ लोग हैं जो चुट’कि’यों में लॉकडाउन कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो फिर रोजगार का जय होगा.

akhilesh takes on BJP

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अखिलेश कहते हैं कि, साइकल के पहिये तभी ठीक होंगे जब अम्बेडकर और लोहिया साथ होंगे. बसपा के साथ गठबंधन जरूरी था. उन्होंने कहा,’ भाजपा की सीट कम करने के लिए गठबंधन जरूरी था.’ सपा हारे ये बसपा और भाजपा चाहती है. दोनों की सोच एक जैसी क्यों है.’ वह आगे कहते हैं कि, अभी तो एयरपोर्ट बिके हैं, हवाई जहाज़ बिके हैं. आगे क्या क्या बिकेगा, कोई नहीं जानता. उन्होंने कहा कि पूरी सरकार मेरे खिलाफ उपचुनाव ल’ड़ रही है, लेकिन जनता सबक सिखाएगी.

2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हल’चल तेज है

आपको बता दें कि, 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से प्रदेश में पार्टियां जनता को अपनी ओर करने में लगी हुई हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव काफी दिलच’सप होने वाले हैं. क्योंकि इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी भी काफी जो’रों से तैयारी कर रही है.

ऐसा लग रहा है कि, उत्तर प्रदेश के 22 वाले चुनाव में केजरीवाल की पार्टी पूरी सीटों पर अपने कैंडिडेट उतार सकती है. तो वहीं प्रियंका गांधी भी काफी समय से सीएम योगी को घे’रने का काम लगातार कर रही हैं.

Leave a Comment