BJP ने किया दिल्ली को कचरा मुक्त बनाने का वादा, अनुभव बोले-अभी तक चुनाव का इंतजार कर रहे थे सर

देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों सियासी उठापठक जारी है. वहीं इस बार के विधानसभा चुनाव काफी मजेदार और रोचक नजर आ रहे हैं. सभी पार्टियां जनता का दिल जीतने के लिए बड़े-बड़े वादें करती नजर आ रही हैं. तो दिलचस्प बात यह है कि, इस बार के विधानसभा चुनावों में बॉलीवुड स्टार्स भी काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. ऐसे में अब बीजेपी के दिल्ली को कचरा मुक्त बनाने वाले वादे को लेकर निर्देशक अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha takes on BJP) ने तंज कसा है.

जाहिर है दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान होने हैं जिसको लेकर बीजेपी कांग्रेस सभी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. वहीं केजरीवाल अपने कामों के जरिये जनता से वोट की अपील कर रहे हैं. लेकिन इसमें कई बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल हैं चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे हैं.

बीजेपी ने किया दिल्ली को कचरा मुक्त बनाने का वादा तो अनुभव ने साधा निशाना

गौरतलब है कि, राजधानी दिल्ली में सियासी पारा काफी चढ़ा हुआ है. हर कोई जनता का दिल जीतने के लिए बड़े-बड़े वाडे करता नजर आ रहा है. वहीं केजरीवाल जनता के बीच जाकर अपने 5 साल के कार्यकाल में किये गए कामों को लेकर जनता से वोट की अपील कर रहे हैं. इसी बीच बीजेपी ने दिल्ली को कचरा मुक्त बनाने का वादा किया जिसको लेकर बॉलीवुड निर्देशक ने तंज कस्ते हुए मोदी सरकार पर पलटवार (Anubhav SInha Takes On BJP) किया है. अनुभव ने बीजेपी के इस वादे वाले पोस्टर को रीट्वीट करते हुए लिखा- अब तक क्यों नहीं दिलाई मुक्ति सर.. क्या चुनाव का इन्तजार कर रहे थे.

वहीं अनुभव का अब यह ट्वीट काफी चर्चा में है और कई लोग इस पर अपनी प्रतिक्रया देते नजर आ रहे हैं. जाहिर है फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोग लगातार मोदी सरकार की आलोचना करते नजर आ रहे हैं उनमे अनुभव सिन्हा भी काफी एक्टिव हैं. वह लगातार मोदी सरकार के कामों पर सवाल उठा रहे हैं और राजनीतिक हलचल में शामिल हैं.

Leave a Comment