अनुभव ने कहा- देश में चुनाव बंद करवा देने चाहिए..इसकी जगह IPL ऑक्शन टाइप कुछ करना चाहिए

दिल्ली में चुनाव खत्म होने के बाद अभी भी सियासी उठापठक देखने को मिल रही है. इस कड़ी में मध्यप्रदेश की राजनीति में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला। वहीं अब इस मामले को लेकर हर कोई चर्चा करता नजर आ रहा है. इसी बीच बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक अनुभाव सिन्हा (Anubhav sinha) ने देश में होने वाले चुनावों को खत्म करने की सलाह दी है. यही नहीं उन्होंने मजेदार अंदाज में कहा कि, इसको खत्म कर इसकी जगह आईपीएल ऑक्शन जैसा कुछ करवाना चाहिए।

जाहिर है आज कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्यप्रदेश की राजनीति का सबसे बड़ा चेहरा माने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya scindia) ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस खबर को सुनकर हर किसी को तगड़ा झटका लगा है और लोग अब इसपर चर्चा करते नजर आ रहे हैं.

चुनाव बंद करवाकर आईपीएल ऑक्शन जैसा कुछ करवाना चाहिए

मध्य प्रदेश की राजनीति में आज उस वक्त उथल पथल मच गई जब दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य ने इस्तीफा दे दिया। यही नहीं उनके इस्तीफा देने के साथ ही 20 अन्य विधायकों के भी इस्तीफा देने की बात कही जा रही है. ऐसे में अब इस मामले पर बिना इशारे किये हुए अनुभव सिन्हा (Anubhav sinha) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल अनुभव ने एक ट्वीट किया जिसको देखकर लोग उनपर बरस पड़े और उनके ट्वीट को मध्य प्रदेश की राजनीति से जोड़कर देखने लगे.

anubhav sinha tweet

अनुभव ने ट्वीट करते हुए लिखा- चुनाव कर देना चाहिए बंद। IPL Auction टाइप का कुछ शुरू कर देना चाहिए। चुनाव का पैसा भी बचेगा हमारा टाइम भी। ढेर भाषण और रैली भी नहीं करना होगा। देश सेवा में स्वयं को समर्पित करने में लिए समय भी रहेगा। ठीक है? वहीं अनुभव के इस ट्वीट पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं जिसमे कुछ उनकी जमकर आलोचना करते नजर आ रहे हैं. तो कुछ लोगों ने उनको महाराष्ट्र के चुनाव की याद दिलाई है.

Leave a Comment