नेशनल अवार्ड न मिलने से दुखी हुए अनुपम खेर, बोले- अगर इस फिल्म में एक्टिंग के लिए मिलता तो..

हाल में नेशनल अवार्ड का आयोजन हुआ. जिसमे कई दिग्गज लोगों ने अवार्ड अपने नाम किया. जिनको मिला वह सोशल मीडिया पर अपनी ख़ुशी जाहिर कर रहे हैं, जिन्हे नहीं मिला वह अपना दुःख जाहिर कर रहे. इसी कड़ी में अनुपम खेर का नाम भी शामिल है जिन्होंने नेशनल अवार्ड न मिलने पर भारी दुःख जताया है. आइये आपको बताते हैं कि, आखिर अनुपम खेर ने क्या कहा जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया और जनता भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रही.

अनुपम खेर ने जताया अपना दुःख

जाहिर है नेशनल अवार्ड मिलना किसी भी सेलिब्रिटी और हस्ती के लिए गर्व की बात होती है. अनुपम खेर आज भी इस उम्र में कई फिल्मों में काम कर रहे हैं. वह लगातार सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखते हैं. लेकिन अब उन्होंने एक नाराजगी जताई और दुःख जाहिर किया है.,

दरअसल अनुपम खेर ने हाल में सोशल मीडिया पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. नेशनल अवार्ड सम्पन्न होने के बाद अनुपम ने कहा- जिन लोगों को यह अवार्ड मिला मैं उन्हें बधाई देता हूं. मेरी फिल्म कश्मीर फाइल्स को भी अवार्ड मिला इससे मुझे काफी ख़ुशी है. फिर वह आगे कहते हैं- लेकिन अगर मुझे भी इस फिल्म में एक्टिंग के लिए नेशनल अवार्ड मिलता तो यह मेरे लिए बेहद ख़ुशी और यादगार पल होता. अब मुझे अवार्ड न मिलने का दुःख है.

बेस्ट एक्टर से लेकर बेस्ट फिल्म का नैशनल अवार्ड किसे मिला?

आपको बता दें कि, इस बार बेस्ट एक्टर के रोल के लिए पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन ने यह अवार्ड हासिल कर अपना जलवा दिखाया. तो वहीं बेस्ट ऐक्ट्रेस में आलिया भट्ट को गंगूबाई फिल्म के लिए और कृति सैनन को फिल्म मिमी के लिए नेशनल अवार्ड मिला है. बता दें कि, अनुपम खेर की फिल्म ‘कश्मीर फ़ाइल’ को बेस्ट फीचर फिल्म कैटेगरी में नेशनल अवार्ड मिला है. लेकिन अभिनेता को अवार्ड न मिलने का दुःख है. जो उन्होंने अपनी पोस्ट में जाहिर किया.

उधर बात करें बेस्ट फिल्म की तो यह अवार्ड रॉकेटरी फिल्म को मिला है. जिसमे आर माधवन ने एक साइंटिस्ट का किरदार निभाया था. वहीं बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवार्ड राजामौली की RRR को दिया गया है. बेस्ट म्यूजिक के लिए भी इसी फिल्म के एमएम कीरवानी को अवार्ड दिया गया है.

Leave a Comment