67 की उम्र में रोमांटिक गाने सीख रहे Anupam Kher, Guru Randhawa ने सिखाया- बन जा तू मेरी रानी गाना

अपने बयान और अंदाज से चर्चा में रहने वाले अनुपम खेर (Anupam Kher) इन दिनों युवाओं से नए जमाने का कल्चर सीख रहे हैं. यह हम नहीं कह रहे बल्कि हाल में एक वीडियो सामने आया है उसको देखकर आप भी समझ जायेंगे. फैन्स इस वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. दरअसल अनुपम का एक वीडियो चर्चा में है जिसमे वह पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में जो लोकेशन दिख रही है वह भी काफी दिलचस्प है.

जाहिर है गुरु तो पंजाबी म्यूजिक का मशहूर नाम हैं और उनके गानों पर हर कोई झूमने को बेताब होता है. इसी बीच अब 67 साल के अनुपम खेर (Anupam Kher) भी उनसे कुछ रोमांटिक गाने सीखते नजर आए जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. अब आइये आपको बताते हैं कि गुरु ने अनुपम को कौन गाना सिखाया.

यह भी पढ़ें: स्कॉलरशिप के सहारे पढाई कर पाए Anupam Kher, अभिनेता बनने मुंबई आये कई दिन रेलवे स्टेशन पर सोए..

67 की उम्र में रोमांटिक गाने सीख अनुपम खेर

जाहिर है अनुपम (Anupam kher) 67 साल के भले ही हो गए हैं, लेकिन वह भी खुद को बिलकुल फिट और जवान रखे हुए हैं. वह आज बिलकुल नए अंदाज में युवाओं की तरह ही कूल दिखने की कोशिश करते हैं. साथ ही इस उम्र में भी वह लगातार एक के बाद एक कई फिल्में कर रहे हैं. तो अब उनका एक नया अंदाज देखने को मिला जब वह रोमांटिक गाने गुनगुनाते नजर आ रहे. इस वीडियो में अनुपम मशहूर पंजाबी सिंगर Guru Randhawa के साथ नजर आ रहे हैं जो उनको चर्चित गाना सीखा रहे.

ताजमहल के सामने गाया ‘बन जा तू मेरी रानी’

जी हां वीडियो में अनुपम और गुरु (Anupam Kher or Guru Randhawa) जिस जगह नजर आ रहे हैं वह मोहब्बत की निशानी और दुनिया का सबसे मशहूर हिस्टोरिकल प्लेस ताजमहल है. दोनों स्टार ताज महल के सामने खड़े हैं. इस दौरान अनुपम गुरु से एक गाना सिखाने को कहते हैं. जिसपर सिंगर अभिनेता से पूछते हैं- आप किसके लिए गाना जाएंगे। इसपर अनुपम कहते हैं- अरे यार ऐसे ही सिखाओ इस उम्र में किसके लिए गाना गाऊंगा.

यह भी पढ़ें: बाहुबली वाली ऐक्ट्रेस को डेट कर रहे मिर्जापुर वाले त्यागी? गोवा में New Year पार्टी में हुआ खुलासा

इसके बाद गुरु फिर से तंज कस्ते हैं- अरे आप गा सकते हैं, फिर सिंगर उनको अपना पॉपुलर गाना ‘बन जा तू मेरी रानी, तने ताजमहल दवा दूंगा’ गाकर सिखाते हैं. इसके बाद खेर भी इस गाने को दोहराते हैं और फिर खुश हो जाते हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है जिसपर लोग भी जमकर अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे.

Leave a Comment