अपनी फिल्म देखने पहुंचे अनुपम खेर को नहीं मिली टिकट, बोले- यार मैंने इसमें काम किया है फिर भी..

60 साल से अधिक उम्र के तीन अभिनेताओं वाली फिल्म इन दिनों चर्चा में है. अनुपम खेर, अमिताभ और बोमन की फिल्म Unchai काफी पसंद की जा रही है. इस बात को दर्शकों को बताने के इरादे से अनुपम खेर (Anupam Kher) फिल्म की टिकट खरीदने के लिए बॉक्स ऑफिस पर पहुंचे. खेर जब टिकट काउंटर पर जाकर फिल्म की टिकट मांगते हैं तो वहां बैठा बंदा उनको कुछ ऐसा कहता है जिससे वह हैरान रह जाते हैं. फिर वह कहते हैं कि यार मैंने इसमें काम किया है.

लेकिन फिर भी उनको टिकट नहीं मिल पाती और अब यह वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है. दरअसल वीडियो को खुद अनुपम खेर ने ट्विटर पर शेयर किया है. बता दें कि फिल्म को सूरज बड़जात्या ने निर्देशित किया है जो फैमली ड्रामा फिल्मों को बनाने वाले सबसे दिग्गज निर्देशक हैं.

Anupam Kher Movie

अपनी ही फिल्म की टिकट नहीं खरीद पाए अनुपम

Unchai फिल्म में अमिताभ, अनुपम खेर और बोमन की जोड़ी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म को अब दर्शकों का प्यार मिलता नजर आ रहा है. शुक्रवार को जहां करीब डेढ़ करोड़ की कमाई दर्ज हुई थी. वहीं शनिवार को कलेक्शन में भारी उछाल आया और करीब 4 करोड़ का बिजनेस हुआ. इधर अब अपनी ही फिल्म देखने पहुंचे अनुपम (Anupam Kher Movie) को भी टिकट नहीं मिल पाया. यह खेर ने खुद एक वीडियो के माध्यम से बताने की कोशिश की है.

Anupam Kher Movie Going Houseful

अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक थिएटर के बाहर अपनी फिल्म ‘ऊंचाई’ की टिकट खरीदने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. जवाब में टिकट काउंटर पर खड़ा शख्स उन्हें बताता है कि सर एक भी टिकट नहीं मिल पाएगी, शो हाउसफुल है. अनुपम उसे बताते हैं कि मैंने इस फिल्म में काम किया है, एक टिकट तो अरेंज करो.

यह भी पढ़ें: अनुपम खेर का अजीब बयान, बोले- स्वस्थ व्यक्ति देश की अर्थव्यवस्था के लिए हानि’कारक, क्योंकि..

शो हॉउसफुल देख खुश हुए अनुपम खेर

अनुपम जिस सिनेमा हॉल में पहुंचे थे वहां पर शो हॉउसफुल जा रहा था. अभिनेता (Anupam Kher Movie Going Houseful) ने टिकट वाले से कहा- मैं इस फिल्म में हूं, इस पर लड़का फिर से मना कर देता और बताता है कि शो हाउसफुल है. अनुपम खेर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मुझे ‘ऊंचाई’ फिल्म का टिकट नहीं मिला. पहली बार असफलता में सफलता दिखी, मैं कहीं खुशी के मारे पागल ना हो जाऊं. कुछ भी हो सकता है, हा हा हा,.. जय हो.’

वीडियो में फिल्म के निर्देशक सूरज बड़जात्या भी नजर आ रहे हैं. टिकट काउंटर से निकलकर अनुपम खेर (Anupam kher movie) सीधे सूरज बड़जात्या के पास जाते हैं और कहते हैं कि सब फुल है सर, टिकट नहीं मिली. इस पर सूरज हंसते हैं और सीधे दूसरी दिशा में चले जाते हैं. बता दें कि फिल्म की कहानी कुछ दोस्तों द्वारा अपने गुजर चुके दोस्त का माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का अधूरा सपना पूरा करने के बारे में है. अब यह दर्शकों को भी काफी पसंद आ रहा है.

Leave a Comment