अल्लू अर्जुन इन दिनों हर तरफ छाए हुए हैं. आम हो या खास हर कोई उनका दीवाना हो गया है. अभी तक जहां अल्लू साउथ के लोगों के दिलों में राज करते थे. वहीं अब वह देश भर के लोगों के बीच छा गए हैं और हर कोई उनके अभिनय का का’यल हो गया है.
क्रिकेटर्स से लेकर फ़िल्मी हस्तियों तक सभी के सर चढ़कर पुष्पा का फी’वर बोल रहा है. अब इस कड़ी में मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने भी फिल्म देखी और उसके बाद वह अल्लू के दीवाने हो गए.

जी हां बॉलिवुड के शानदार ऐक्टर्स में से एक अनुपम खेर ने भी अब अल्लू अर्जुन की फिल्म देख ली है. फिल्म देखने के बाद वह अल्लू के अभिनय से इतना इम्प्रेस हो गए कि, उन्होंने अभिनेता के साथ काम करने की इच्छा जाहिर कर दी.
जी हां इस बात की जानकारी खुद अनुपम खेर ने ट्वीट कर दी है. गौरतलब है कि, फिल्म को रिलीज हुए 2 महीने से अधिक हो चुका है. लेकिन आज भी हर किसी के दिलों दिमाग में पुष्पा का असर है.

सोशल मीडिया पर तो हर तरफ फिल्म के डायलॉग और गाने छाये हुए हैं. डेविड वार्नर से लेकर नेहा कक्कड़, सपना चौधरी से लेकर ग्रेट खली हर कोई पुष्पा के डायलॉग पर वीडियो बना रहा है.
अब अनुपम खेर भी अल्लू अर्जुन के फैन बन गए हैं जो खुद एक दिग्गज अभिनेता हैं. अनुपम ने फिल्म देखने के बाद अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए अभिनेता की जमकर तारीफ की और बड़ी बात कह दी.

दरअसल अनुपम खेर ने अल्लू और फिल्म पुष्पा की तारीफ करते हुए लिखा, ‘पुष्पा देखी, सही मायने में यह ब्लॉक ब’स्ट’र फिल्म है. यह पैसा व’सू’ल फिल्म है.
प्यारे अल्लू अर्जुन, आप वाकई एक रॉकस्टार हैं. आपकी हर बारीकियां और ऐटिट्यूट लाजवाब हैं. उम्मीद करता हूं कि जल्द आपके साथ काम करने का मौका मिलेगा. पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई..जय हो।’
अनुपम का यह ट्वीट हर तरफ वायरल हो गया और हजारों लोग अब इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे. कई बड़ी हस्तियां भी अनुपम के ट्वीट पर अल्लू अर्जुन के अभिनय की प्रशंसा करती नजर आ रही हैं. वहीं दिलचस्प बात यह है कि, अल्लू ने भी अनुपम के ट्वीट को देखकर उनका शुक्रिया जताया.
अब अनुपम खेर के इस ट्वीट पर अल्लू अर्जुन ने जवाब लिखा- ‘अनुपम जी, आपसे दिल को छू जाने वाली तारीफ पाना काफी सुखद है। विनम्र.

आपने जो कुछ महसूस किया उसे जानकर अच्छा लगा. मैं भी आपके साथ काम करने की उम्मीद करता हूं. इतने प्यार के लिए आपका शुक्रिया।’ अल्लू के फैन्स अब इसपर खुशी जता रहे और एक बार फिर उनकी तारीफ़ कर रहे.