अनुराग कश्यप ने पूछा- क्या चाइना में स’र्जिकल स्ट्रा’इक नहीं की जा सकती..लोगों ने लगा दी क्लास

फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag kashyap) अक्सर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. इसी बीच अब उन्होंने एक और ट्वीट किया है जिसको लेकर काफी बह’स हो रही है. दरअसल ची’न द्वारा की गई ना’पाक हरकत को लेकर अनुराग ने पूछा- क्या चीन में सर्जि’कल स्ट्रा’इक नहीं कर सकते हैं. बस फिर क्या था अनुराग के इस ट्वीट पर लोगों ने एक एक बाद एक हजारों कमेंट कर उनकी क्लास लगा दी. तो वहीं कुछ ने अनुराग का समर्थन भी किया है.

अनुराग बोले- चीन में सर्जि’कल स्ट्रा’इक की अनुमति नहीं है

अक्सर अपने बयानों और ट्वीट को लेकर चर्चा में बने रहने वाले अनुराग कश्यप (Anurag kashyap tweet) अब ची’न के मु’द्दे को लेकर फिर चर्चा में हैं. दरअसल गलवान वैली में हुई घ’टना के बाद से उन्होंने कुछ ट्वीट किये हैं जो अब काफी चर्चा में बने हुए हैं.

दरअसल अनुराग ने ट्वीट कर लिखा- एक सवाल था? क्या चा’इना में स’र्जिकल स्ट्रा’इक नहीं की जा सकती है? बस फिर क्या था उनके ट्वीट करते ही लोगों के एक के बाद एक कई कमेंट आने लगे. लोगों ने एक बार फिर अनुराग की जमकर आ’लोचना की और कहा कि, सेना को पहले एक सर्जि’कल स्ट्रा’इक देश के अं’दर ही करनी चाहिए।

वहीं कई अन्य लोगों ने भी ट्वीट कर अनुराग की आ’लोचना की है. वहीं कुछ लोगों ने इस मामले को लेकर सरकार की भी आ’लोचना की है. एक यूजर ने लिखा- सर्जि’कल स्ट्रा’इक तो छोड़िये यहां सरकार ची’नी सामान पर तो रो’क नहीं लगा पा रही है.

Leave a Comment