कप्लीट लॉकडाउन पर अनुराग ने कहा-रात की जगह सुबह 8 बजे बोल देते तो मैं इंतजाम तो कर लेता..

देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अब भारत सरकार ने देश में 21 दिनों का कप्लीट लॉक डाउन (Complete lock down) घोषित कर दिया है. मंगलवार की रात 8 बजे पीएम ने देश को संबोधित करते हुए एलान किया कि, 24 फरवरी की रत 12 बजे से देश में कम्प्लीट लॉक डाउन हो जायेगा। इसको लेकर अब हर कोई अपनी प्रतिक्रया देता नजर आ रहा है. इसी बीच अक्सर मोदी सरकार की आलोचना करने वाले निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag kashyap) ने फिर तंज कसा है.

अनुराग कश्यप ने पीएम मोदी द्वारा किये गए इस एलान को लेकर अपनी परेशानी बताते हुए एक पोस्ट लिखी। अनुरगा ने कहा-मोदी जी हर कुछ रात 8 बजे ही करते हैं और समय नहीं देते।

अनुराग ने कहा-मोदी जी रात 8 बजे ही एलान करते हैं

मंगलवार की शाम पीएम मोदी (PM Modi) ने एक ट्वीट कर देश को संबोधन करने की जानकारी दी. इसके बाद पीएम रात 8 बजे देश को संबोधित करने के लिए आये और उन्होंने एक बड़ा एलान किया। देश को 21 दिनों के लिए कम्प्लीट लॉक डाउन कर दिया गया, हालांकि इस दौरान लोगों को जरुरी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इस एलान के बाद हर तरफ से लोगों की प्रतिक्रिया आना शरू हो गई. आम लोगों से लेकर बॉलीवुड स्टार्स ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी.

इस कड़ी में अनुराग कश्यप (Anuarag kashyap) ने भी ट्वीट करते हुए एक पोस्ट लिखी। अनुराग ने लिखा-‘8 बजे रात के बजाए सुबह आठ बजे बोल देते. चार बजे भी बोल देते तो इंतज़ाम कर लेते. हमेशा आठ बजे ही बोलते हैं और समय देते हैं चार घंटे का. उनका क्या जो पैदल घर को निकले हैं शहर छोड़ के , क्योंकि बस या ट्रेन नहीं चल रही ? अब कहें तो कहें क्या. ठीक है प्रभु.’ वहीं अब अनुराग के इस ट्वीट पर लोगों की मजेदार प्रतिक्रया आ रही है और लोग अनुराग की जमकर आलोचना कर रहे हैं.

Leave a Comment