अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर लिखा- अब सेना को भी देश’द्रो’ही करार दे दिया जायेगा..

निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag kashyap) ने एक बार फिर इशारों ही इशारों में बिना नाम लिए नि’शाना साधा है. जाहिर है अनुराग गलवान घा’टी में हुई घ’टना को लेकर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस कड़ी में अब उन्होंने एक ऐसा ट्वीट किया है, जो काफी चर्चा में बना हुआ है. दरअसल अनुराग ने भारतीय सेना (Indian army) को लेकर एक ट्वीट किया है जिसके बाद अब लोगों की काफी प्रतिक्रिया आ रही हैं.

अनुराग ने लिखा- अब सेना को भी दे’शद्रो’ही बता दिया जायेगा

गौरतलब है कि, अनुराग अक्सर मोदी सरकार की आ’लोचना करते रहते हैं. वहीं अब वह इन दिनों गलवान घा’टी में हुई घ’टना को लेकर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी बीच अब अनुराग ने एक और ट्वीट किया है जो जबरदस्त सुर्ख़ियों में है. अनुराग ने लिखा- अब सेना को भी दे’शद्रो’ही बता दिया जाएगा। वहीं अब अनुराग के इस ट्वीट पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

आपको बता दें कि, अनुराग ने कीर्ति आजाद के एक ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही है. कीर्ति ने अपने ट्वीट में लिखा था- साहब, हमारे सेना के अधिकारी धि’क्कार रहे हैं आपको। अगर कोई नहीं घु’सा सी’मा के अंदर, तो क्या 23 शहा’दत ची’न की सी’मा के अंदर हुईं? आपके झू’ठ बोलने की परा’का’ष्ठा हो गई। ची’न की भा’षा बोल रहे हैं। ये देश के साथ वि’श्वासघा’त है, ग’द्दारी है. जाहिर है कल पीएम मोदी ने इस घ’टना को लेकर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि, न तो ची’न हमारी सी’मा में घु’सा है और न ही कोई पोस्ट उसके क’ब्जे में है.

Leave a Comment