विराट के इस्तीफे से अनुष्का शर्मा हुई भावुक, कहा- मैंने आपकी मेहनत और आंसू देखें हैं..

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली द्वारा हाल ही में लिया गया फैसला हर किसी को हैरान कर रहा है. अचानक टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने से फैन्स भी हैरान हैं और सोशल मीडिया पर हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. इस बीच अब अनुष्का शर्मा ने भी अपने पति के इस फैसले को लेकर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

अनुष्का का यह भावुक पोस्ट हर तरफ सुर्ख़ियों में बना हुआ है और लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे.

Virat Kohli Resigns

गौरतलब है कि, विराट इससे पहले टी 20 की कप्तानी छोड़ चुके हैं और अब उन्होंने टेस्ट टीम की अगुवाई करने से भी अपने हाथ पीछे खीं’च लिए. अब लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं. कुछ इसको हाल ही में भारतीय टीम को मिली करा’री हार से भी जोड़ रहे हैं.

बता दें कि, विराट ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये इस बात की जानकारी दी. देखते ही देखते यह दुनिया भर में वायरल हो गया और लाखों लोग अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आये.

Anushka sharma on Virat resignation as Captain

वहीं अब विराट की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का ने भी एक भावुक पोस्ट लिखकर उन्हें सबसे महान खिलाड़ी बताया है. बता दें कि, अनुष्का ने जो पोस्ट लिखी है उसमे उन्होंने महेन्द्र सिंह धोनी से लेकर अपनी बेटी वामिका तक का भी जिक्र किया है. अब इसपर फिल्म जगत से लेकर खेल जगत और अन्य लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई अपनी पोस्ट में अनुष्का शर्मा ने लिखा, “मुझे 2014 का वह दिन याद है, जब आपने मुझसे आकर कहा था कि आपको कप्तान बनाया गया है, क्योंकि एमएस ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था.

विराट के इस्तीफे से अनुष्का शर्मा हुई भावुक
IC: Google

मुझे याद है एमएस, आप और मैं उस दिन हम बात कर रहे थे और वह मजाक कर रहे थे कि आपकी दाढ़ी जल्द ही सफेद होने लगेगी.

हम सभी को इस पर हंसी आई थी. उस दिन के बाद से मैंने आपकी दाढ़ी को सफेद होने के अलावा और भी बहुत कुछ देखा है. मैंने ग्रोथ देखी है, आपके आसपास और आप में भी.”

विराट ने छोड़ी टेस्ट टीम की कप्तानी

अनुष्का शर्मा ने नोट में आगे लिखा, “इंडियन नेशनल क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में आपकी ग्रोथ और आपकी कप्तानी में टीम ने जो उपलब्धियां हासिल की हैं उस पर मुझे बहुत गर्व है. लेकिन, आपने खुद में जो ग्रोथ हासिल की है.

मुझे उस पर और भी बहुत ज्यादा गर्व है. 2014 में हम इतने छोटे और भोले थे. यह सोचकर कि सिर्फ अच्छे इरादे, पॉजिटिव सोच और मकसद ही आपको जीवन में आगे ले जा सकते हैं. वे निश्चित रूप से करते हैं, लेकिन चुनौतियों के बिना नहीं. इनमें से बहुत सी चुनौतियां जिनका आपने सामना किया, वे हमेशा मैदान पर नहीं थीं. लेकिन यही तो लाइफ है ना?”

Anushka sharma on Virat resignation

अनुष्का ने कहा, “चुनौतियां उन जगहों पर आपकी परीक्षा लेती है जहां आप कम से कम उम्मीद करते हैं. इसकी जरूरत भी होती है. एंड माय लव, मुझे आप पर बहुत गर्व है कि आपने अपने अच्छे इरादों के बीच कुछ भी नहीं आने दिया. आपने अपनी एनर्जी के दम पर मैदान पर जीत हासिल की. कुछ हार भी थीं, जिनके बाद आपके पास बैठे मैंने आपकी आंखों में आंसू भी देखे हैं.

आपको बता दें कि, विराट कोहली ने भी अपनी पोस्ट में काफी दिल छू लेने वाली बात लिखी थी. उन्होंने ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एक साथ यह साझा की थी.

इसमें उन्होंने कहा, “टीम को सही दिशा में ले जाने के लिए मैंने 7 साल तक हर दिन कठिन परिश्रम किया। मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ किया और इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी.

हर चीज को किसी न किसी मोड़ पर रुकना ही होता है और टेस्ट टीम के कैप्टन के तौर पर मेरे लिए रुकने का यही समय हैं. इस पूरी यात्रा के दौरान कई उतार-चढ़ाव भी आए, लेकिन मेरी कोशिशों और भरोसे में कभी कोई कमी नहीं आई.

Virat Kohli with Team

मैं हमेशा हर चीज में 120% योगदान देना चाहता हूं, अगर मैं ऐसा नहीं कर पाता हूं तो यह गलत होगा. अब विराट की इस पोस्ट पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. कई उनका समर्थन कर रहे तो कई आलोचना अभी करते नजर आ रहे.

Leave a Comment