बॉलीवुड के कूल हीरो अर्जुन कपूर इन दिनों अपने करियर की सबसे बड़ी और चैलेंजिंग फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. अर्जुन इंडस्ट्री में करीब 12 साल से हैं और उन्होंने अब तक कई किरदार किये, लेकिन पहली बार उन्हें बड़े सुपरस्टार के सामने एक विलेन का रोल मिला है. जी हां हम बात कर रहे हैं सिंघम ३ की जिसकी अर्जुन ने शूटिंग पूरी कर ली. यह बात उन्होने एक फोटो शेयर कर बताई और ख़ुशी जाहिर की.
अर्जुन ने करियर की बीसवीं फिल्म सिंघम ३ शूटिंग पूरी कर ली
जी हां इशकजादे फिल्म से करियर की शुरुआत करने वाले अर्जुन ने अपनी बीसवीं फिल्म सिंघम ३ की शूटिंग पूरी कर ली है. इस फिल्म में अर्जुन सिंघम अजय देवगन के सामने विलेन बनकर दो दो हाथ करते नजर आने वाले हैं. जहाँ पिछली दोनों सिंघम में गनी भाई प्रकाश राज ने अपने दमदार एक्टिंग से धमाल मचाया था.
तो इस बार बाजीराव का सामना अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor Singham 3) से होने वाला है. फिल्म का जो पोस्टर सामने आया था वह तो काफी दमदार था. इसमें वह काफी भौकाली लुक में नजर आये थे जिसने एक्सपेटेशन बढ़ा दी थी. अब देखना होगा आखिर फिल्म कितना कमाल करती है और अर्जुन अपने दमदार रोल से क्या तूफ़ान उठा पाते हैं.
Rohit Shetty ke cop universe ka villain !!!
I have wrapped up my work on ‘Singham Again’ !!!
My 20th film & one of the biggest milestones of my career with a director who is the boss of MASS CINEMA !!!
I feel blessed to be a part of one of the most entertaining franchises in… pic.twitter.com/GizFJC4lNi
— arjunk26 (@arjunk26) May 15, 2024
Singham 3 Release Date Or Star Cast
बात करें फिल्म की तो इस रोहित शेट्टी बना रहे हैं. फिल्म में अजय देवगन, अक्षय, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, दीपिका, करीना समेत कुछ अन्य डिग्गाज एक्टर्स नजर आएंगे. यह फिल्म पहले 15 अगस्त को रिलीज होनी थी. लेकिन अब यह पुष्पा की वजह से पोस्टपोन हो गई है और दिवाली पर रिलीज हो सकती है.