बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान चर्चा में हैं. लंबे समय बाद अब उन्होंने पहली बार ड्र’ग्स केस पर चुप्पी तोड़ी और उनकी बातें सामने आई हैं. जाहिर है आर्यन पर कई आरोप लगे थे जिसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. हालांकि कुछ दिन बाद उनको जमानत मिल गई थी और वह बाहर आ गए थे.
वहीं हाल ही में एनसीबी ने उन्हें क्लीन चिट दी जिसके बाद अब पहली बार आर्यन का गुस्सा निकला है. आर्यन ने एनसीबी अफसर पर इमेज खराब करने का आरोप लगाया और नाराजगी जाहिर की.

यही नहीं आर्यन ने अपने ऊपर लगे आ’रो’पों को लेकर भी काफी गुस्सा जाहिर किया है. अब यह बयान हर तरफ चर्चा में बने हुए हैं.
दरअसल इस बात का खुलासा तब हुआ जब NCB के एक सीनियर ऑफिसर संजय सिंह ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आर्यन की गिर’फ्ता’री और जेल में उसके बयानों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि बेटे की चिंता में शाहरुख खान की आंखो में आंसू आ गए थे. साथ ही आर्यन ने अपने ऊपर लगे आरो’पों को बेबुनियाद बताया था और जमकर नाराजगी जाहिर की.

एनसीबी अफसर संजय ने इण्डिया टुडे से बातचीत में बताया कि इस केस के दौरान वे आर्यन के साथ-साथ शाहरुख खान के भी संपर्क में थे. वह बेटे की में’ट’ल और फि’जि’कल हेल्थ को लेकर चिंतित थे. बातचीत के दौरान आंसू भरी आंखों के साथ उन्होंने कहा, ‘हमें किसी क्रि’मि’नल या मॉ’न्स्ट’र की तरह दिखाया गया, जो सिर्फ समाज को तबा’ह करने के लिए घर से बाहर निकलते हैं।’
आर्यन बोले थे- मेरे साथ इंटरनेशनल ड्र’ग त’स्क’र की तरह बर्ताव किया
जानकारी के लिए बता दें कि, NCB ऑफिसर संजय सिंह ने इस मामले की जांच कर रही SIT का नेतृत्व किया था. आर्यन ने उनसे कहा था, ‘एजेंसी मेरे साथ इंटरनेशनल ड्र’ग त’स्क’र की तरह ब’र्ता’व किया. ऐसा दिखाया जा रहा है कि मैं ड्र’ग्स बे’च’ता हूं, क्या ये आरोप बेबुनियाद नहीं हैं?’

बिना सबूत के मुझे इतने दिन जेल में क्यों रखा गया – आर्यन
आर्यन ने सवाल किया, ‘क्रूज से तो मेरे पास कोई ड्र’ग्स भी नहीं मिली, फिर भी मुझे गिरफ्तार किया गया, जब मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले, तो मुझे इतने लंबे समय तक जेल में क्यों रखा गया? क्या मैं वास्तव में इसके लायक हूं? सर आपने बहुत गलत किया है और मेरी इमेज खराब कर दी है।’

“मेरे ऊपर बेतुके आरोप लगाकर इमेज खराब की’
यही नहीं आर्यन ने एनसीबी अफसर से बातचीत में कहा था, “सर, आपने मुझे इंटरनेशनल ड्र’ग त’स्क’र बना दिया, मैं ड्र’ग्स में पैसा लगाता हूं. क्या ये आरोप बेतुके नहीं हैं? उन्हें मेरे पास कोई ड्र’ग्स नहीं मिले. इसके बावजूद उन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया. सर, आपने मेरी प्रतिष्ठा को खराब कर दिया किया है. क्या मैं वास्तव में इसके लायक था?