बड़ी खबर: आर्यन खान को ड्र’ग्स मामले में मिली क्लीन चिट, NCB की चार्जशीट में हुआ यह खुलासा

मुंबई से इस वक्त सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. यह खबर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ के बेटे आर्यन खान से जुडी है. दरअसल एनसीबी ने आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी है. बताया जा रहा है कि, ड्र’ग्स केस में आर्यन खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले जिसके बाद उन्हें इस केस से फ्री कर दिया गया.

अब इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हल’चल तेज हो गई है और हर कोई अपनी प्रतिक्रिया देता नजर आ रहा है.

Aryan Khan got Clean chit in Drugs Case
IC: Google

गौरतलब है कि, 3 अक्टूबर के दिन मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज शिप पर पार्टी के दौरान एनसीबी ने छा’पा मा’रा था. इसके बाद आर्यन खान को पकड़ लिया गया था और फिर उन्हें जेल तक जाना पड़ा था.

हालांकि करीब 28 दिन बाद आर्यन को जमानत मिल गई थी. तो अब इस मामले में बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है जिसमे आर्यन को क्लीन चिट देने की बात कही जा रही है. इस खबर के सामने आते ही हर कोई अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहा.

शाहरुख़ और आर्यन के फैन्स तो ख़ुशी जाहिर कर रहे, तो वहीं लोग उन अफसर पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे जिन्होंने आर्यन को दो’षी बताया था. साथ ही लोग पत्रकारों और न्यूज एंकर पर भी निशाना साधते नजर आ रहे हैं.

ख़बरों की माने तो, शुक्रवार को एनसीबी ने 6000 पन्ने की चार्जशीट दाखिल की, जिसमें 14 आरो’पि’यों के नाम हैं.

लेकिन इस चार्ज शिट में आर्यन समेत 6 अन्य लोगों के नाम शामिल न होने की बात कही जा रही है यानी एनसीबी ने आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी है.

खबरों में बताया जा रहा है कि, एजेंसी के वरिष्ठ अफसर ने इस बात का खुलासा किया और कहा, एनसीबी को आर्यन खान और अन्य पांच लोगों के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले. उन्होंने कहा, आर्यन और मोहक को छोड़कर सभी आरो’पितों के पास न’शी’ला पदार्थ पाया गया.

इसके बाद 14 लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धा’राओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. बाकी छह लोगों के खिलाफ सबूतों के अभाव में शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है.

ऐसे में अब इस खबर के सामने आने से हर तरफ हल’चल मच गई. लोग आर्यन के समर्थन में ट्वीट करते नजर आ रहे और कह रहे कि वह सही थे. जाहिर है यह मामला 3 अक्टूबर 2021 का है जब क्रूज शिप पर चल रही एक पार्टी के बीच एनसीबी ने छा’पे’मा’री की थी.

आर्यन खान की गिरफ्तारी

इसके बाद बाद आर्यन खान समेत कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था. करीब 28 दिनों तक जेल में रहने के बाद आर्यन को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिली थी. वहीं अब उनको इस केस में पूरी तरह से क्लीन चिट दे दी गई है.

Leave a Comment