मेरे पापा बड़े इंसान हैं, वह काफी व्यस्त रहते हैं..उनसे मिलने को अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है- आर्यन

आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से काफी हल’चल देखने को मिल रही है. वहीं उनके वकील जमानत दिलाने में भी सफल नहीं हुए. ऐसे में अब आर्यन को 7 तारीख तक एनसीबी अपनी रिमां’ड पर ही रखेगी। तो उधर आर्यन से लगातार पूछताछ की जा रही है. इस बीच कई हैरान करने वाले खुलासे भी हो रहे हैं और एक एक करके मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. इस बीच अब यह खबर आई है कि, एनसीबी अधिकारियों से पूछताछ में आर्यन ने अपने पिता शाहरुख़ को लेकर बड़ी बात बताई। साथ ही यह भी बताया कि, उन्होंने कहां से पढाई की है और इन दिनों क्या कर रहे थे.

जाहिर है बीते दिन सोमवार को आर्यन को कोर्ट में पेश किया गया था. इस दौरान आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने आर्यन का बचाव करते हुए कोर्ट में अपनी बात रखी. लेकिन फिर भी एनसीबी की तरफ से किये गए दावे को मजबूत मानते हुए कोर्ट ने आर्यन को जमानत नहीं दी. इधर अब एक एक करके नए नए खुलासे भी हो रहे हैं.

आर्यन खान की गिरफ्तारी

बीते दिन जहां यह जानकारी समाने आई कि, आर्यन शिप के अंदर अपने लेंस के डिब्बे में रखकर ड्र’ग्स ले गए थे. तो वहीं उनपर यह आरोप भी लग रहे हैं कि, वह काफी लंबे समय से ड्र’ग्स ले रहे हैं और इसकी जानकारी परिवार को भी है. बहरहाल इसपर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. लेकिन आर्यन के पकडे जाने के बाद से सोशल मीडिया पर तमाम तरह की बातें कही जा रही हैं. इसमें कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद आधिकारिक बयान सामने आने पर ही पता चलेगा।

इस बीच अब एक हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल ऐसा जहा जा रहा है कि, आर्यन ने एनसीबी अधिकारियों से पूछताछ में बताया कि शाहरुख खान फिलहाल तीन फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनकी फिल्म पठान को लेकर वो बहुत मेहनत कर रहे है उन्हें कई कई घंटे उसके लिए मेकअप करना होता है.

आर्यन खान की गिरफ्तारी

आर्यन ने कहा कि मेरे पापा इतने बिजी हैं कि मुझे भी उनसे मिलने के लिए उनकी मैनेजर पूजा से अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है. सिर्फ अपॉइंटमेंट लेकर ही मैं पापा से मिल पाता हूं. वह काफी व्यस्त रहते हैं.

तो वहीं खबरों की माने तो आर्यन ने यह भी बताया है कि उसने फ़िल्ममेंकिग का कोर्स किया हुआ है और विदेश में पढ़ाई की है. आर्यन ने कोर्ट से नेजल ड्रॉप की मांग की थी जो कि एनसीबी ने उपलब्ध करा दिया है. NCB के मुताबिक आर्यन ने अपने हाथ से करीब 4 पेज का अपना बयान भी लिखकर अधिकारियों को दिया है. कोर्ट में भी आर्यन के वकील मानशिंदे ने उसकी तरफ से बयान पढ़ा था.

आर्यन बोले पापा से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है

इसमें आर्यन ने कहा था- मैं अधिकार के तौर पर जमानत नहीं मांग रहा हूं. सच्चाई ये है कि मुझे क्रूज पर हिरा’सत में नहीं लिया गया. मुझे वहां स्पेशल गेस्ट के तौर पर इनवाइट किया गया था और मैं एक दोस्त के साथ वहां गया था. मैं तो ये भी नहीं जानता कि क्रूज पर मुझे कौनसा केबिन अलॉट किया गया था.

साथ ही आर्यन के वकील ने इस दौरान उनपर लग रहे आरोपों पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा- वह ड्र’ग्स क्यों बेचेगा, खान चाहें तो पूरा शिप खरीद सकते हैं. ऐसे आरोप बेबुनियाद हैं. उनके पास से भी कोई चीज नहीं मिली है.

Leave a Comment