SP नेता ने CAA का विरोध करने वालों को कही पेंशन देने की बात, फिल्म निर्देशक ने किया पलटवार

देश में इन दिनों CAA और एनआरसी को लेकर काफी हंगामा देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां मोदी सरकार इस CAA को जनता के हित का बता रही है, तो वहीं अन्य विपक्षी पार्टियां इसे जनता के विरुद्ध बताकर बयानबाजी कर रही हैं. जाहिर है बीते दिनों कई शहरों में CAA को लेकर काफी हंगामा हुआ जिसने कई शहरों में तो हिंसा का रूप भी ले लिया।

वहीं अब समाजवादी पार्टी के एक नेता का बेहद शर्मनाक बयान सामने आया है. उन्होंने इस कानून का विरोध करने वालों का न सिर्फ समर्थन किया बल्कि उनको अपनी सरकार के सत्ता में आने के बाद पेंशन देने बात तक कह दी है जिसको लेकर अब फिल्म निर्देशक अशोक पंडित (Ashoke pandit) ने अनुराग कश्यप पर निशाना साधा है. आइये आपको बताते हैं कि, आखिर अशोक ने पलटवार करते हुए क्या कहा है.

अनुराग कश्यप के जीवन भर रोटी का इंतजाम हो गया

जाहिर है अनुराग कश्यप अक्सर मोदी सरकार पर पलटवार करते रहते हैं. यही नहीं वह CAA के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं और अपना विरोध भी जता रहे हैं. इसी बीच जब उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के एक नेता ने विरोध करने वालों को पेंशन देने की बात कही, तो उसको लेकर फिल्म निर्देशक अशोक पंडित (Ashoke pandit) ने अनुराग कश्यप पर निशाना साधते हुए उनपर पलटवार किया है.

दरअसल सपा नेता राम गोविन्द चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा- अगर हम सत्ता में आए तो CAA का विरोध करने वालों को पेंशन देने का काम करेंगे। यही नहीं रामगोविन्द ने उनको सम्मान देने तक की बात कही है.

बस फिर क्या था उनके इस बयान को लेकर अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए अनुराग कश्यप और स्वरा भास्कर पर निशाना साधा है. अशोक ने लिखा- अनुराग, स्वरा और अन्य अर्बन नक्सल के लिए अच्छी खबर.. अब इन सभी के लिए जीवन भर रोटी का इंतजाम तो हो गया.

Leave a Comment