रिलीज होते ही Avatar 2 ने की बंपर कमाई, पहले दिन का कलेक्शन देख उड़े भारतीय सिनेमा वालों के होश..

दुनिया की सबसे महंगी फिल्म अवतार 2 (Avatar 2) ने रिलीज होते ही कमाई में भी नए रिकॉर्ड बना दिए हैं. भारत में इस फिल्म का जैसा क्रेज रिलीज से पहले देखने को मिल रहा था, वह रिलीज के बाद सिनेमा घरों में देखने को मिल रहा है. दर्शकों में फिल्म को देखने के लिए गजब की दिलचस्पी है और लोग जमकर फिल्म एन्जॉय कर रहे हैं. अब रिलीज के साथ ही फिल्म ने कमाई के मामले में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है जो भारतीय सिनेमा वालों को हैरान कर सकता है.

हॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार 2 द वे और वाटर (Avatar 2) सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है. भारत में इसे 5 भाषाओं में रिलीज किया गया है. वहीं विदेशों में तो यह धूम मचा ही रही है. अब भारत में भी पहले दिन के कलेक्शन (Avatar 2 India Collection) सामने आ गए हैं जो एक रिकॉर्ड नंबर से शुरू हुआ है.

James Cameron Avatar 2 First Day collection

बता दें कि अवतार फिल्म साल 2009 में आई थी. यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इधर अब करीब 13 साल बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट (Avatar 2) जेम्स कैमरून ने रिलीज कर दिया है. इस फिल्म की सबसे दिलचस्प बात यह है कि ये दुनिया की सबसे महंगी फिल्म है.

आपको यह जानकर हैरानी होगी, अवतार पार्ट 1 ने दुनिया भर में 24 हजार करोड़ रुपये से अधिक कमाई की थी. इस फिल्म का बजट (Avatar 2 Budget) करीब 2 हजार करोड़ बताया जाता है. पहला पार्ट भी करीब 1600 करोड़ में बना था. ऐसे में अब आप समझ सकते हैं कि फिल्म में विजुअल किस लेवल के होंगे जो आपको खुश कर देंगे.

Avatar 2 Budget

ग्रैंड विजुअल, अदुभुत एक्सपीरियंस देने वाली यह फिल्म (Avatar 2) काफी शानदार नजर आ रही है. जाहिर है 13 साल पहले इसका जब पहला पार्ट आया था तो उसने दुनिया भर में सबसे अधिक कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. वहीं अब दूसरा पार्ट (Avatar 2 India First Day Collection) रिलीज हुआ जिसने भारत में पहले ही दिन धूम मचा दी है. कमाई की बात करें तो फिल्म ने देश भर में सभी भाषाओं को मिलकर 41 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इसके साथ ही यह फिल्म दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई.

दरअसल इससे पहले एवेंजर्स एंडगेम ने भारत में 53 करोड़ रुपये की ओपनिंग (Biggest opening Hollywood film in India) हासिल की थी. वहीं अब अवतार 2 का पहले दिन यानी ओपनिंग डे का कलेक्शन 41 करोड़ का है. यह अपने आपमें एक बड़ा नंबर है जो इससे पहले केजीएफ और ब्रह्मस्त्र सिर्फ 2 भारतीय फिल्मों को मिला है. ऐसे में अब आप यह समझ सकते हैं कि जेम्स कैमरून की फिल्मों का क्रेज दर्शकों में किस लेवल का होता है. वह जब भी फिल्म लाते हैं तो वह दुनिया भर में नए रिकॉर्ड बनाती है.

Leave a Comment