अयोध्या के SSP की पहल: बच्चों की पढ़ाई न हो बाधित, इसलिए खिताबों की करवाएंगे होम डिलीवरी

देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लॉक डाउन (Corona Lock down) की अवधि 3 मई तक जारी है. ऐसे में जहां लोगों को खाने पीने की परेशानी हो रही है, तो वहीं बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. ऐसे में अब अयोध्या के एसएसपी (Ayodhya SSP) ने इसको मद्देनजर रखते हुए एक अच्छी पहल की है.

दरअसल अयोध्या के एसएसपी ने बच्चों की पढ़ाई को जारी रखने के लिए उनके घरों तक किताबें पहुंचाने का फैसला लिया है. इसके लिए कुछ दुकानदारों को निर्धारित कर दिया गया जो घरों तक किताब पहुंचाएंगे.

बच्चों की पढ़ाई न हो बाधित इसलिए घरों तक पहुंचाई जाएंगी किताबें

जी हां 3 मई तक के लिए जारी लॉक डाउन (Lock down) के बीच कई तरह की समस्या देखने को मिल रही हैं. प्रवासी मजदूरों से लेकर रोजमर्रा की कमाई से अपना जीवन यापन करने वाले लोगों के सामने परेशानी कड़ी हो गई है. लेकिन इन सब लोगों की प्रशासन के साथ-साथ लोग भी मदद कर रहे हैं. इसी बीच बच्चों की पढ़ाई पर भी लॉक डाउन का असर देखने को मिल रहा है, जिसके लिए अब अयोध्या के एसएसपी (Ayodhya SSP Ashish) ने एक नेक पहल की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अयोध्या के एसएसपी आशीष तिवारी ने इसका हल निकाल लिया है. पुलिस प्रशासन की तरफ से शहर के 4 प्रमुख बुक सेंटरों के मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं. इन नंबरों पर कॉल करके कॉपी-किताबों की होम डिलिवरी का ऑर्डर दिया जा सकता है.

इसके साथ ही संदेश दिया गया है कि नर्सरी से लेकर इंटरमीडिएट तक की पुस्तकें इन मोबाइल नंबर पर कॉल करके होम डिलिवरी कराई जा सकती हैं. कोरोना से बचना है तो घर में रहकर पढ़ाना है.

ये दे रहे हैं होम डिलिवरी सर्विस

टंडन बुक डिपो, रिकाबगंज- 9415048157 और 9415404667

अवध स्टेशनरी मार्ट, रिकाबगंज- 9415039566 और 9839984595

गणेश बुक डिपो, चौक- 9670092222 और 9838917999

दीपक बुक डिपो, नियांवा- 7399999012 और 8175821117

Leave a Comment