दानवीर: PM रिलीफ फंड में न दान कर जरूरतमंदों पर खुद 1125 करोड़ रु खर्च करेंगे अजीम प्रेमजी

देश में कोरोना के संकट से लड़ने के लिए हर कोई सरकार के साथ खड़ा नजर आ रहा है. बड़े उद्योगपति हों या फिल्म स्टार्स हर कोई मदद को आगे आ रहा है. रतन टाटा, अडानी जैसे कुछ बड़े उद्योगपतियों के बाद अब आख़िरकार अजीम प्रेमजी (Azim premji) द्वारा मदद की आधिकारिक खबर सामने आ गई है. जी हां अजीम प्रेमजी की संस्था की तरफ से जरूरतमंद लोगों और स्वास्थ्य उपकरण मुहैया कराने के लिए उन्होंने 1125 करोड़ की राशि दान की है.

खास बात यह है कि, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन (Azim premji foundation) ने यह रकम पीएम रिलीफ फंड में न जमा कर खुद लोगों तक मदद पहुंचाने का निर्णय लिया है. ऐस में अब यह सराहनीय पहल भी है जिससे उनकी टीम के मेंबर खुद लोगों तक मदद पहुंचाने का काम करेंगे।

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने दिए 1125 करोड़ रुपये

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन से लेकर रतन टाटा समेत कई बड़े उद्योगपतियों ने मदद को कदम बढ़ाया है. इस कड़ी में अब विप्रो ग्रुप के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ग्रुप (Azim premji Foundation) की तरफ से भी लोगों की मदद का एलान किया गया है. विप्रो समूह की तरफ से बुधवार को एक बयान जारी कर बताया, ‘कोविड-19 से पैदा हुए अभूतपूर्व स्वास्थ्य और मानवीय संकट को देखते हुए विप्रो लिमिटेड, विप्रो एंटरप्राइजेज और अजीमप्रेमजी फाउंडेशन मिलकर 1125 करोड़ रुपये खर्च करेंगे. यह पैसा प्रभावित इलाकों में मानवीय सहायता, स्वास्थ्य सुविधाओं की बढ़ोतरी में लगाया जाएगा. इसे अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के 1600 कर्मचारियों की टीम लागू करेगी.’

कंपनी के मुताबिक इस 1125 करोड़ रुपये में से 100 करोड़ रुपया, विप्रो लिमिटेड, 25 करोड़ रुपया विप्रो एंटरप्राइजेज और 1000 करोड़ रुपया अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के द्वारा दिया जाएगा.

पहले आई थी 52 हजार करोड़ रुपये दान करने की खबर

जी हां कुछ दिन पहले अजीम प्रेमजी (Azim premji) द्वारा कोरोना संकट से लड़ने के लिए 52 हजार करोड़ रपये दान देने की खबर सामने आई थी. इस खबर के सामने एते ही हर कोई गदगद हो गया था और अजीम प्रेमजी की तारीफ़ करते नहीं तक रहा था. यह काफी वायरल होने के बाद विप्रो की तरफ से खुद ब्यान जारी किया गया बताया गया कि, यह अभी की बात नहीं है. ऐसा अजीम प्रेजी ग्रुप की तरफ से कुछ नहीं किया गया है. हालाँकि अब उनके द्वारा मदद करने की असल खबर आ गई है और वह 1125 करोड़ रुपये लोगों की मदद में लगाएंगे।

Leave a Comment