तानाजी के आगे नहीं टिक पाई बाघी 3, पहले वीकेंड में हुआ इतना कलेक्शन..

हाल ही में रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बाघी 3’ (Baaghi 3) ने पहले दिन शानदार शुरुआत की थी. इसके साथ ही पहले दिन यह साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म में भी शामिल हो गई थी. लेकिन 3 दिन के कलेक्शन में यह फिर भी तानाजी से पीछे रह गई. जी हां अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘तानाजी’ के आगे बाघी 3 (Baaghi 3) नहीं टिक पाई और पहले वीकेंड के कुल कलेक्शन में पीछे रह गई.

जी हां धमाकेदार शरुआत होने के बाद भी टाइगर की फिल्म वीर योद्धा तानाजी पर आधारित फिल्म को मात देने में पीछे रह गई. इसी के साथ ओपनिंग वीकेंड के बॉक्स ऑफिस में तानाजी अभी भी पहले नंबर पर काबिज है.

बाघी 3 का हुआ 53 करोड़ का कलेक्शन

शानदार ओपनिंग करने के बाद बाघी 3 को वीकेंड का कुछ अधिक लाभ नहीं मिला। जी हां फिल्म में ओपनिंग वीकेंड में कुल 53.83 करोड़ का कलेक्शन हुआ है. जाहिर है पहले दिन शुक्रवार को 17.50 करोड़, शनिवार को 16.03 करोड़ रुपए के कलेक्शन के बाद रविवार फिल्म ने 20.30 करोड़ रुपए की कमाई की है. ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन हो जाता है ‘53.83 करोड़ रुपये।

वहीं अगर बात करें तानाजी की तो फिल्म ने शुर्कवार यानी पहले दिन 15.10 करोड़, दूसरे दिन 20.57 करोड़ और तीसरे दिन यानी रविवार को 26.08 करोड़ रुपए की कमाई की थी. ऐसे में फ़िल्म का तीन दिन में कुल कलेक्शन हुआ था 61.75 करोड़ रुपये।

Leave a Comment