कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? जवाब जानने में दर्शकों में लुटाएं 500 करोड़

देशभर में अभी भी कोरोनावायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है। जिसके चलते लॉक डाउन लगातार जारी है। दूसरे काम की तरह ही सिनेमाघर भी बंद है। मगर 3 साल पहले इस तारीख पर इतिहास रचा गया था। भारतीय सिनेमा की सबसे कामयाब फिल्म बाहुबली 2 इस दिन हुई थी। जी हां 28 अप्रैल 2017 को रिलीज हुई बाहुबली 2 (bahubali 2 Record) के रिकॉर्ड को आज भी कोई फिल्म नहीं तोड़ सकी है। आइए जानते हैं कि फिल्म के कुछ दिलचस्प किस्से।

एक ही फिल्म से बदल दी फिल्म इंडस्ट्री की पूरी दुनिया

निदेशक एस एस राजामौली ने 2015 में बाहुबली (bahubali) कोई ऐसी जगह पर लाकर छोड़ा था कि दर्शकों में इसको लेकर भारी उत्सुकता थी। इसी उत्सुकता ने 2 साल तक दर्शकों को इतना बेकरार किया कि पार्ट टू रिलीज होते ही दर्शक उस पर टूट पड़े और कमाई का इतिहास बना। दरअसल बाहुबली में दिखाया गया था कि कटप्पा अपने हाथों से बाहुबली की ह’त्या कर देते हैं। जो कि सबसे बड़ा सस्पेंस था इसके बाद 2 साल तक सोशल मीडिया में यह सवाल मींस और जोक्स के जरिए खूब चला कटप्पा ने बाहुबली को आखिर क्यों मा’रा। फिल्म के निर्माता शोभा ने ट्वीट करके फिल्म की सक्सेस के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है।

Bahubali 2 total Box Office Collection

रिकॉर्ड ऐसा की इसको तोड़ने में छूट जायेंगे खांस के पसीने

बाहुबली2 भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। मूलरूप से तेलुगु में बनी यह फिल्म दूसरी दक्षिण भारतीय भाषाओं के साथ हिंदी में भी डब करके रिलीज की गई थी। इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड धराशाही करना शुरू कर दिया था। फिल्म के हिंदी संस्करण में 41 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग ली थी। जबकि 3 दिनों की ओपनिंग वीकेंड पर 128 करोड जमा कर लिए थे। बाहुबली2 ने 511 करोड का शानदार कलेक्शन किया यह रिकॉर्ड अभी भी अनब्रेकेबल है।

बाहुबली सीरीज की दोनों फिल्मों के बाद प्रभास और अनुष्का शेट्टी को जबरदस्त हिट मिला। इससे पहले हिंदी पट्टी के दर्शक इन्हें डब की हुई दक्षिण भारतीय फिल्मों में देखते रहते थे। मगर पहचानना बाहुबली के बाद ही शुरू किया है। फिल्म प्रभास में अमरेंद्र और महेंद्र बाहुबली का रोल निभाया था जबकि अनुष्का देवसेना के रोल में थी कटप्पा का किरदार निभाया था। तो वहीं राणा भल्लालदेव का किरदार निभाया था।

Leave a Comment