बादशाह के “पागल’ गाने ने कायम किया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पॉप सेंसेशन टेलर स्विफ्ट को पछाड़ बना नंबर 1

डीजे वाले बाबू और चुल जैसे सांग गाने वाले रैपर बादशाह इंडस्ट्री के टॉप सिंगर्स और रैपर में एक हैं. लेकिन हाल में रिलीज हुए उनके ” पागल” सांग ने देश ही नहीं दुनिया में सबसे टॉप का रैपर बना दिया है. बादशाह के नए गाने “पागल’ को 24 घंटे 75 मिलियन व्यूज मिल गए और इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड की नंबर 1 सिंगर टेलर स्विफ्ट को पछाड़ दिया है.

 

गौरतलब है कि, इस समय बॉलीवुड फिल्मों में रैप की बात होती है तो सबसे टॉप पर बादशाह का ही नाम आता है. लेकिन अब वह न सिर्फ इंडिया में बल्कि वर्ल्ड में भी नया रिकॉर्ड बनाने में सफल हो गए हैं. बादशाह ने हॉलीवुड सेंसेशन टेलर स्विफ्ट और बीटीएस को भी पछाड़ दिया है. मात्र 24 घंटे में 75 मिलियन व्यूज पाने वाले वह पहले रैपर बन गए हैं.

गाने को डायरेक्ट किया है मियामी बेस्ड सेंसशन मार्लोन ने जो कि दुनिया के टॉप सांग डायरेक्टर्स में से एक हैं. यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है और लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

यहां देखें गाना..

Leave a Comment