बड़े दिल वाले हैं सलमान..अब जरूरतमंदों के लिए चलाई बींग हंगरी बस, लोगों तक पहुंचाएगी राशन

बॉलीवुड के सुलतान सलमान खान (salman Khan) जरूरतमंद की मदद के लिए हर वक्त तत्पर रहते हैं. वहीं देश में जब संकट का समय है तो भला वह कैसे पीछे रहते। लॉक डाउन के बीच से सलमान लगातार लोगों तक राशन (Salman provide Food to needy) और जरुरी सामान उपलब्ध करवा रहे हैं. इसी बीच अब एक बार फिर उन्होंने गरीब लोगों के लिए बींग हंगरी (Being haangryy) नाम की एक बस चलवा दी है जिसके जरिये लोगों तक राशन पहुंचाया जा रहा है.

जाहिर है इससे पहले वह फिल्म फेडरेशन से जुड़े 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों को राशन और पैसे भेज चुके हैं. साथ ही लगातार इन सभी की मदद कर रहे हैं. वहीं अब उन्होंने उन लोगों तक भी मदद पहुंचाने के लिए पहल की है जिन तक राशन नहीं पहुंच पा रहा था.

गरीबों के लिए मसीहा बनकर दिन रात काम कर रहे हैं सलमान

सलमान खान को यूँ ही दरियादिल इंसान और मसीहा नहीं माना जाता। जब जब जरूरतमंद लोगों की मदद करने की बात आती है, तो वह सभी के साथ खड़े रहते हैं. वहीं इस समय जब देश में कोरोना का संकट है तो वह महाराष्ट्र में पिछले काफी समय से लोगों की मदद कर रहे हैं. पनवेल फार्म हाउस में रहते हुए भी वह लगातार लोगों तक राहत सामग्री पहुंचवाने का काम कर रहे हैं.

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें: https://twitter.com/Iamrahulkanal/status/1257973113645445121

अब उन्होंने फिर एक पहल की है और Being haangryy Food service नाम से एक बस चलाई है. इसके जरिये उन लोगों तक राशन पहुंचाया जा रहा है जो लॉक डाउन में काफी परेशान हैं. शिव सेना की युवा सेना टीम के सदस्य राहुल एन कनाल ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘धन्यवाद सलमान खान भाई, वहां मौजूद रहने के लिए और चुपचाप कुछ करने के लिए जिसकी जरूरत है। मानव जाति की सेवा सर्वशक्तिमान की सेवा है। जय हो। मैं निश्चित रूप से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की कोशिश करूंगा और हमारे Fanclub परिवार से ऐसे ही प्रयास करने का अनुरोध करूंगा।’

Salman provide food to Workers

25 हजार मदजूरों और आर्टिस्ट की भी मदद कर रहे हैं सलमान

गौरतलब है कि, सलमान ने लॉक डाउन के बाद फिल्म फेडरेशन से जुड़े 25 हजार मजदूरों की जिम्मेदारी ली थी. जाहिर है लॉक डाउन के बाद से इनके सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो गया था. लेकिन इनकी मदद की पूरी जिम्मेदारी सलमान ने ली. बींग ह्यूमन फाउंडेशन की तरफ से सभी के बैंक अकाउंट में पैसे भेजे गए. साथ ही इन सभी को लगातार राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है.

इसके साथ ही सलमान ने मुंबई में रहने वाले उन लोकल आर्टिस्ट के खाते में भी पैसे भेजे जो लॉक डाउन की वजह से परेशान थे. इसके बाद एक और वीडियो समाने आया था जिसमे सलमान अपने फार्म हाउस के पास रहने वाले गरीबों के लिए गाड़ी में राशन भरते नजर आये थे. ऐसे में सलमान लोगों के लिए मसीहा बनकर लगातार मदद कर रहे हैं ताकि किसी को परेशानी न हो.

Leave a Comment