सलमान की नक़ल कर चलाते थे रोजी रोटी, लॉक डाउन की वजह से काम हुआ बंद..तो भाईजान ने की मदद

इन दिनों लॉक डाउन की वजह से देश भर में लोग परेशान हैं. आम जीवन के साथ ही फिल्म इंडट्री भी पूरी तरह से बंद पड़ी है. ऐसे में जहां रोजमर्रा कमाकर अपना जीवन यापन करते थे उनके सामने बड़ी मुसीबत आ गई है. लेकिन इन लोगों की मदद के लिए लगातार लोग आगे आ रहे हैं. दिहाड़ी मजदूरों (Migrant Workers) की मदद करने के बाद अब सलमान (Salman Khan) ने उन आर्टिस्ट की मदद की है जो फ़िल्मी सितारों की नक़ल कर पैसे कमाते थे.

जी हां बॉलीवुड के भाईजान सलमान (Bhaijan Salman) लॉक डाउन के बाद से हजारों मजदूरों को खाने की व्यवस्था के साथ ही आर्थिक मदद कर रहे हैं. छोटे अभिनेता, आर्टिस्ट हर किसी की परेशानी देख सलमान उनकी मदद को आगे आये हैं और आर्थिक मदद प्रदान की.

दिहाड़ी मजदूरों के बाद अब लोकल आर्टिस्ट्स को सलमान ने भेजे पैसे

गौरतलब है कि, सलमान खान (Bhaijan salman Help Local artists) मदद के समय लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आते हैं. ऐसे में जब देश में कोरोना का संकट है और लॉक डाउन की वजह से मजदूरों के साथ ही रोजमर्रा कमाने वालो को परेशानी हो रही है. तो उन सभी की मदद के लिए भाईजान लगातार पहल कर रहे हैं. दिहाड़ी मजदूरों, निर्देशकों को पैसे भेजने के बाद अब सलमान ने मुंबई में रहने वाले उन लोकल आर्टिस्ट के खाते में भी पैसे भेजें हैं, जो फिल्म स्टार्स की नकल कर अपनी रोजी रोटी चलाते थे.

जी हां रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑल इंडिया लुक अलाइक एसोसिएशन ने जानकारी देते हुए बताया कि, सलमान ने 162 लोकल आर्टिस्टों के लिए पैसे भेजें हैं. उन्होंने 3-3 हजार रुपये के हिसाब से लोगों के खाते में पैसे डाले हैं. यानि कुल 4 लाख 86 हजार रुपये सलमान ने भेजे हैं.

दिहाड़ी मजदूरों और आर्टिस्ट को भी दे चुके हैं लाखों रुपये

इससे पहले भी सलमान (Bhaijan Salman) ने उन लोगों के लिए पैसे भेजे थे जो लॉक डाउन की वजह से आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं. वहीं फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 25 हजार मजदूरों को वह पहले से ही मदद कर रहे हैं. तो इस संकट के समय में भाईजान मसीहा बनकर लगातार लोगों की मदद करते नजर आ रहे हैं.

Leave a Comment