इंसान के रूप में फरिश्ता हैं भाईजान..मजदूरों की मदद के बाद फिल्म के वर्कर्स को दिए पैसे

इंसान के रूप में फरिश्ता हैं भाईजान..जी हां देश में जब-जब लोगों की मदद करने की बात आई है तो सलमान (Salman Khan) उनके लिए खड़े रहे हैं. आज जब देश संकट की इस घड़ी से गुजर रहा है तो उस व्वक्त भी सलमान ने जरूरतमंद लोगों की मदद का जिम्मा लिया है. लॉक डाउन के पूरी तरह से टूट चुके फिल्म फेडरेशन (Film federation) के 25 मजदूरों की मदद करने के बाद उन्होंने अपनी फिल्म ‘राधे’ के वर्कर्स के खाते में पैसे भेजें हैं.

जी हां बताया जा रहा है कि, जो वर्कर्स सलमान की अपकमिंग फिल्म ‘राधे’ (Radhe) की शूटिंग में अप्रैल की शुरुआत में हिस्सा बनने वाले थे. उन सभी के खाते में पैसा भेजा गया है.

25 हजार मजदूरों की मदद के बाद अब राधे फिल्म के वर्कर्स के खाते में भेजे पैसे

जी हां बॉलीवुड के भाईजान (Bhaijan) इस वक्त जरूरतमंद लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आये हैं. जाहिर है लॉक डाउन होने के बाद डेली वेज वर्कर्स और मजदूरों के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है, ऐसे में हर कोई इन लोगों के मदद के लिए आगे आ रहा है. इस कड़ी में भाईजान सलमान (Bhaijan salman) ने भी फिल्म फेडरेशन से जुड़े 25 हजार मजदूरों की पूरी जिम्मेदारी उठाई। वहीं अब उन्होंने अपनी फिल्म ‘राधे’ में काम कर रहे वर्कर्स की मदद की है. दरअसल मेकअप आर्टिस्ट सुभाष कपूर ने स्पॉटबॉय संग खास बातचीत में बताया कि, सलमान ने उन सभी की आर्थिक मदद की है जो 26 मार्च से 2 अप्रैल तक फिल्म की यूनिट का हिस्सा बनने वाले थे.

जाहिर है लॉक डाउन की वजह से सभी फिल्म की शूटिंग रोक दी गई हैं. लेकिन इस दौरान जो भी सलमान की फिल्म का हिस्सा बनने वाले थे उन सभी के खाते में भाईजान ने पैसे भिजवा दिए हैं. ताकि किसी को भी परेशानी न हो और वह इस परेशानी के समय अपनी जरूरतों को पूरो कर सकें।

Leave a Comment