वाह भाईजान..भूख से परेशान मजदूरों को सलमान ने फिर भेजा राशन, मजदूर बनकर खुद ही उठाई बोरी

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लगाए गए लॉक डाउन के बाद कई लोग परेशान हैं. खासकर वो लोग जो अपना गांव छोड़कर दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए गए थे. ऐसे संकट के समय में बॉलीवुड स्टार्स लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. इसमें भाईजान सलमान (Bhaijan salman) सबसे आगे हैं और वह इन लोगों के लिए मसीहा बनाकर साथ खड़े हैं. फिल्म फेडरेशन से जुड़े मजदूरों को पैसे और राशन भेजने के बाद अब उन्होंने फिर भूख से परेशान लोगों की मदद की है. यही नहीं वह खुद मजदूर बनकर स्वयं राशन की बोरी गाड़ी में लोड भी करवा रहे हैं.

जाहिर है लॉक डाउन के बाद से सलमान लगातार जरूरतमंद और असहाय लोगों के लिए हर जरुरी सामान उपलब्ध करवा रहे हैं. वहीं अब उनका यह दिल छू लेना वाला वीडियो सामने आया है जिसमे वह खुद ही बोरी उठा कर गाड़ी में रखवा रहे हैं.

भूखे और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए फिर आगे आए सालमन

जी हां सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड का एक ऐसा सितारा जो जरूरतमंद, असहाय और गरीब लोगों की मदद के लिए हर पल साथ खड़ा रहता है. ऐसे में जब देश पर संकट चल रहा है तो वह भला कैसे पीछे रह सकते थे. उन्होंने फिल्म फेडरेशन से जुड़े 25 हजार मजदूरों की पूरी जिम्मेदारी ली, साथ ही उन लोगों को भी पैसे भेजे जो मुंबई के लोकल आर्टिस्ट हैं. इसके बाद अब उन्होंने फिर मदद को एक और कदम बढ़ाया है. अब उन्होंने (Bhaijan salman) फिर से उन लोगों के लिए राशन भिजवाया है जो इस समय भूख से बेहाल और परेशान हैं.

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें: https://www.instagram.com/tv/B_uyQapFeCQ/?utm_source=ig_embed

सलमान खान के इंस्टाग्राम (Salman Khan Instagram) पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में सलमान खुद ही मजदूर की तरह काम करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि, सलमान राशन की बोरियां खुद ही उठाकर बैलगाड़ी और गाड़ियों में रखवाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उनके साथ अभिनेत्री जैकलीन (Jacqueline) और यूलिया भी नजर आ रही हैं. वहीं अब इस वीडियो को देखकर हर कोई उनकी प्रशंसा करता नजर आ रहा है.

Leave a Comment