हो गया एलान..बालाकोट एयर स्ट्राइक पर फिल्म बनाएंगे भंसाली, भूषण कुमार संग मिलाया हाथ

उरी के बाद अब बालाकोट स्ट्राइक पर फिल्म बनने जा रही है और इसकी आधिकारिक घोषणा आज हो गई है. जी हां बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता और निर्देशक संजय लीला भंसाली ने इस फिल्म को प्रोड्यूस (film on Balakot strike) का जिम्मा उठाया है जिसमे उनका साथ देंगे भूषण कुमार। बालाकोट स्ट्राइक के बाद से ही इसपर फिल्म बनाए जाने की चर्चा तेज ही गई थी जिसके बाद आज आखिरकार इसकी आधिकारिक घोषणा हो गई है.

पर्दे पर दिखेगा वायुसेना का दबदबा

उरी के बाद अब देश पर्दे पर बार फिर वायुसेना की ताकत को देखेगा। जी हां पाकिस्तान द्वारा की गई नापाक हरकत का जब वायुसेना ने जिस तरह से करारा जवाब दिया उसको अब लोग फिल्म के जरिये देख पाएंगे। नैशनल अवार्ड विनर अभिषेक कपूर इस फिल्म का निर्देशन करेंगे, वहीं दिग्गज निर्माता संजय लीला भंसाली ने भूषण कुमार के साथ मिलकर इसको प्रोड्यूस करने की जिम्मेदारी ली है. साथ ही महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर भी को प्रोड्यूस करेंगे।

ऐसे में अब देश के लोग एक बार फिर वायुसेना के पायलट और ऊनी जाबांजी की ताकत देख सकेंगे। वहीं सेना के शौर्य को लोग करीब से समझने में भी सफल हो पाएंगे। जाहिर है पाकिस्तान द्वारा कश्मीर के पुलवामा में आतं’कवादी ह’मला किये जाने के बाद भरतीय वायुसेना ने उसको करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर एयर स्ट्राइक (Film on balakot strike) की थी और सभी आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था. वहीं अब यह नजारा पर्दे पर दर्शकों को भी देखने को मिलेगा।

भारत की सबसे बड़ी वीरगाथा के साथ जुड़ना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात

नैशनल अवार्ड से नवाजे जा चुके निर्देशक अभिषेक कपूर ने इस फिल्म के निर्देशन का जिम्मा संभाला है. वहीं फिल्म के एलान होने के बाद इसपर बात करते हुए उन्होंने बड़ी बात कही है. वह कहते हैं इस फिल्म को बनाना मेरे लिए गर्व और बड़े सम्मान की बात है, वह आगे कहते हैं कि, भारत की इस सबसे बड़ी वीरगाथा के साथ जुड़कर काम करने मेरे लिए सम्मान की बात है.

Leave a Comment