लॉक डाउन के बीच मां के साथ खेती करना सीख रही अक्षय की यह हीरोइन, बताया बचपन से था सपना

लॉक डाउन के बाद से फ़िल्मी सितारे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इसी बीच अब अक्षय के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी मशहूर हीरोइन भूमि (Bhumi pednekar) ने भी बताया कि, वह लॉक डाउन के बीच क्या कर रही हैं. भूमि जिस चीज में अपना समय दे रही हैं वह काम काफी शानदार है और आप यह जानकार उनकी प्रशंसा करेंगे।

लॉक डाउन के बीच किसानी के गुण सीख रहीं भूमि

Bhumi pednekar learning farming tips with mother

जी हां आयुष्मान और अक्षय कुमार के साथ कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं भूमि पेडनेकर (Bhumi pednekar) इन दिनों फिर चर्चा में हैं. दरअसल भूमि ने हाल ही में अपने लॉक डाउन पीरियड के बीच के दिलचस्प एस्पीरियंस को शेयर किया है. एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने हाल ही में बताया कि मेरी मां और मैं हमेशा से चाहती थीं कि हमारा खुद का एक हाइड्रोपोनिक्स गार्डन हो, जहां हम सब्जियां उगाएं और पूरी तरह से स्थिर जीवनशैली अपना सकें. हम चाहते थे कि घर में स्थायी जीवनशैली के लिए एक बगीचा हो और हम दोनों इस प्रगति से खुश हैं.

Bhumi learning Hydroponics farming

जाहिर है भूमि (Bhumi learning Farming) अक्सर अपने अंदाज और काम को लेकर चर्चा में रहती हैं. ऐसे में जब लॉक डाउन चल रहा है तो उस वक्त भी उन्होंने सबसे अलग हटकर कुछ नया सीखने का मन बनाया है. भूमि इन दिनों हाइड्रोपोनिक्स गार्डनिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मिट्टी रहित बागवानी के विज्ञान को हाइड्रोपोनिक्स कहा जाता है. इसमें पारंपरिक तरीके से मिट्टी के उपयोग के बिना एक खनिज समृद्ध जल संवर्धन तकनीक से खेती की जाती है. जाहिर है हर कोई अपने-अपने अंदाज में इन दिनों समय व्यतीत कर रहा है और सोशल मीडिया पर अपने फैंस संग इसकी जानकारी भी शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment