इन दिनों बॉलीवुड के यंग सुपरस्टार कार्तिक आर्यन हर तरफ चर्चा में बने हुए हैं. उनकी फिल्म Bhool Bhulaiaa 2 रिलीज के एक महीने बाद भी धू’म म’चा रही है और और शानदार कमाई जारी है. इस फिल्म के सुपर डुपर हि’ट होने से कार्तिक की खुशी का ठिकाना नहीं है, तो वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार भी इस फिल्म की अपार सफलता से काफी खुश हैं. अब उन्होंने खुशी में कार्तिक आर्यन को करोड़ों रुपये की कार गिफ्ट की है.
जी हां सही सुना आपने.. फिल्म के प्रोड्यूसर और T Series के मालिक भूषण कुमार कर्तिक से काफी खुश हैं. जाहिर है इंटरव्यू के दौरान भी भूषण कार्तिक के काम और उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ़ करते थे, साथ ही उन्होंने कई बार कहा कि कार्तिक बहुत अच्छे इंसान हैं.

गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन एक के बाद एक लगातार कई बड़ी फिल्में दे चुके हैं. इससे उनकी फैन फॉलोविंग तो बढ़ी ही है, इंडस्ट्री में उनका नाम अब सुपरस्टार्स में गिना जाने लगा है. यंग जनरेशन के नए सुपरस्टार कार्तिक की पिछले 4 फ़िल्में काफी बड़ी हि’ट रही हैं और यह सिलसिला निरंतर जारी है.
भूल भुलैया 2 ने तो कार्तिक को बड़ा स्टार बना दिया है क्योंकि इससे पहले उनकी फिल्म ने 180 करोड़ से अधिक का कलेक्शन नहीं किया था. फिल्म की रिलीज से पहले, रिलीज के बाद और अब तक हर तरफ कार्तिक की चर्चा हो रही है.

हर कोई उनके काम की सराहना कर रहा है. जाहिर है कार्तिक एक सेल्फ मेड एक्टर हैं और उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है. ऐसे में अब इस बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद कार्तिक को प्रोड्यूसर की तरफ से भी शानदार तोहफा मिला है. ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुतबिक, भूषण ने कार्तिक को ऑरेंज कलर की पोर्श 911 GT 3 गिफ्ट की है.
खबरों की माने तो यह भारत में कम ही हैं, लेकिन भूषण ने कार्तिक को स्पेशल गिफ्ट देने के लिए यह कार विदेश से मंगवाई है. बात करें कार की तो जैसा कि आप जानते हैं या सुना होगा कि, porsche एक लग्जरी स्पोर्ट्स कार है जिकसी शुरूआती कीमत ही 1 करोड़ से अधिक रहती है.
बात करें इस कार तो यह भारत में करीब 2.5 करोड़ की पड़ती है. विदेश से मंगवाने पर कोई भी कार पर टैक्स अधिक लगता है कि उसकी कीमत 50 लाख से लेकर डेढ़ करोड़ तक बढ़ जाती है. भूषण ने कहा कि यह कार कार्तिक की शानदार एक्टिंग और उनकी मेहनत के लिए उनकी तारीफ़ में एक टोकन जैसा है.
वह कहते हैं- कार्तिक बहुत ही शानदार अभिनेता और इंसान हैं, वह बहुत अच्छे से समझ कर काम करते हैं. उनमे कोई रौब नहीं है. वहीं अब देखना होगा कि इस कीमती तोहफे के मिलने पर कार्तिक की तरफ से क्या बयान समाने आता है.

हालांकि अभी यह क्लियर नहीं है कि यह कार पोर्श है या मैक्लारेन GT. सोशल मीडिया पर लोग अब कार्तिक को इस गिफ्ट के लिए बधाई देते नजर आ रहे हैं और उनकी अगली फिल्म शहजादा देखने के लिए इंतजार करने की बात कह रहे. आपको बता दें कि, वैसे तो कार्तिक के पास भी खुद की कई लग्जरी कारें हैं. लेकिन गिफ्ट तो गिफ्ट होता है और उसकी बात ही अलग होती है. बता दें कि कार्तिक और भूषण इससे पहले 3 फ़िल्में और कर चुके हैं और आगे भी उनकी फिल्में आ रही हैं.