Flop Movies of 2022: इन स्टार्स के लिए बेहद खराब रहा साल, किसी की 4 तो किसी की 2 फिल्में हुई फ्लॉप

साल 2022 आम जनता से लेकर फिल्म स्टार्स (Big Stars flop movies) तक के लिए बेहद खराब रहा. इस साल हिंदी सिनेमा के कई बड़े स्टार्स की फिल्में बड़ी फ्लॉप साबित हुईं. इससे वह काफी निराश भी हैं और टेंसन में भी आ गए. लेकिन आगे और अच्छा करने की तैयारी के साथ नए साल पर फिर से अपनी फिल्में लेकर आएंगे. इनमे अक्षय कुमार एक बड़ा नाम जिनके लिए तो यह साल सबसे खराब साबित हुआ. इस साल उनकी 4 फिल्में आईं और चारों ही मुंह के बल गिर गई.

आज हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके लिए साल 2022 मानों बुरी खबर लेकर आया. इस लिस्ट (Flop Movies of 2022) में अक्षय से लेकर कंगना और आयुष्मान से लेकर रणवीर सिंह जैसे कई नाम शामिल हैं. वहीं अजय देवगन के लिए साल की शुरुआत अच्छी नहीं हुई लेकिन अंत सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर देकर गया.

अक्षय कुमार

तो इस लिस्ट में हम सबसे पहले अक्षय (Akshay flop movies) की ही बात करते हैं. क्योंकि इस साल उनकी 3 तो बड़े बजट और दमदार लाइमलाइट वाली फिल्में रिलीज हुई. लेकिन अब उनकी किस्मत कहें या फिल्म की कमजोर कहानी और निर्देशन जिसने उनकी सभी फिल्मों को बड़ा फ्लॉप बना दिया.

यह भी पढ़ें: लगातार फिल्में फ्लॉप होने पर अक्षय ने तोड़ी चुप्पी, बताया कहां हो रही गलती और जनता क्यों है नाराज

उनकी फिल्मों की शरुआत हुई 18 मार्च को ‘बच्चन पांडे’ के साथ, जो एक बड़े बजट की फिल्म थी. लेकिन फिल्म का जितना बड़ा बजट था कमाई के मामले में वह उतनी बड़ी फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद आई सबसे चर्चित फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ जो साल 2022 की सबसे बड़ी फिल्म थी. लेकिन इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने से फिल्म रिलीज होने तक अक्षय की जमकर आलोचना होती रही.

नतीजा यह रहा कि भारी भरकम बजट वाली फिल्म 50 करोड़ कमाने में भी हाफ गई. फिर ‘रक्षा बंधन’ और दिवाली पर आई ‘रामसेतु’ का हाल भी कुछ वैसा ही रहा. जबकि यह भी काफी बड़े बजट की थी और इस फिल्म से काफी धिक् उम्मीदें थीं.,

कंगना

दूसरे नंबर पर हम बात करते हैं बॉलीवुड की ‘पं’गा गर्ल’ कंगना (Kangana Biggest Flop movie of Cinema) की. जिनकी फिल्म इस साल ही नहीं अब तक के सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी महा फ्लॉप फिल्म साबित हुई. जी हां उस फिल्म का नाम है ‘धाकड़’ जो अपने बजट का 1% भी निकाल पाने में असफल रही. इस ऐतिहासिक फ्लॉप फिल्म को 5 करोड़ भी कमाने में लाले लग गए थे. अब इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म ने कंगना के करियर पर कितना बड़ा दाग लगा दिया है.

हालांकि उनके लिए यह साल एक तरह से दूसरी तरफ खुशी भी दे गया. इसकी वजह रही उनका पहला रिएल्टी शो ‘लॉकअप’ जोकि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आया लेकिन काफी ज्यादा पसंद किया गया और रिकॉर्ड व्यूज हासिल किये. लेकिन फिल्म के मामले में तो सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म देने का रिकॉर्ड भी कंगना के नाम दर्ज हो गया.

यह भी पढ़ें: कंगना हुई भावुक, कहा- कई एक्टर्स की फिल्में फ्लॉप हुई लेकिन लोगों ने सिर्फ मेरी ही आलोचना की

रणवीर सिंह

यंग जनरेशन के सुपरस्टार माने जाने वाले रणवीर (Ranveer singh Flop Movies) के लिए भी यह साल काफी बड़ा फ्लॉप रहा. उनकी इस साल वैसे तो 2 फिल्में आईं, लेकिन दोनों ही फ्लॉप हो गई. हाल में क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई ‘सकर्स’ से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उसका भी कलेक्शन देखकर यह साफ हो गया है कि यह भी एक फ्लॉप फिल्म (Cirkus Movie Box Office) साबित होगी. 3 दिन में महज 21 करोड़ का बिजनेस हुआ और उसके बाद वीक डेज पर तो भारी गिरावट आई है. इससे पहले आई ‘जयेशभाई जोरदार’ का भी यही हाल रहा था. ऐसे में 2022 रणवीर के फ़िल्मी करियर पर भी खराब साबित हुआ.

आयुष्मान खुराना

एक अलग तरह की समाजिक मुद्दों को उठाने वाली फ़िल्में कर दर्शकों की पसंद बने आयुष्मान (Ayushman Flop Movies) भी इस साल कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने इस साल भी काफी अलग मुद्दों और गंभीर विषय वाली फिल्में की लेकिन वह भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. ‘अनेक’, चडीगढ़ करे आशिकी, एक्शन हीरो सभी बिजनेस के मामले में असफल साबित हुई.

यह भी पढ़ें: Bhola teaser: जेल में बंद गीता पढ़ते नजर आए अजय, माथे पर भभूत वाले लुक ने लोगों का खींचा ध्यान

अजय देवगन

वैसे तो सिंघम अजय देवगन (Ajay Devgan Flop Movies) के लिए भी यह साल खास नहीं रहा. लेकिन साल के अंत होते होते उनके नाम एक ब्लॉकबस्टर फिल्म जुड़ गई. ऐसे में उनको तो मिला जुला रिस्पॉन्स मिला. तोड़ी ख़ुशी और थोड़ा दुःख, उनकी फिल्मों की बात करें तो इस साल ‘रनवे 34 और फिर थैंक गॉड’ रिलीज हुई जोकि फ्लॉप साबित हुई. लेकिन नंबर में आई ‘दृश्यम 2’ ने तो कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए और साल की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनकर सामने आई.

Leave a Comment