रिया की गिर’फ़्तारी को लेकर बिहार के डीजीपी ने कही बड़ी बात, सुनकर अधिकारियों के उड़े हो’श..

सुशांत के पिता द्वारा रिया के खि’लाफ दर्ज कराई गई FIR के बाद से बिहार पुलिस ए’क्श’न में थी. वहीं बिहार पुलिस टीम के अधिकारियों के मुंबई पहुंचने के बाद से ही रिया कहीं फ’रार चल रही थीं. तो इसी बीच अब रिया की गिर’फ़्तारी को लेकर बिहार के डीजीपी (Bihar DGP reacts On Rhea) एक बार फिर बड़ा बयान दिया है.

इस बयान को सुनकर मुंबई पुलिस के हो’श उ’ड़ सकते हैं. तो आइये हम आपको बताते हैं कि, आखिर उन्होंने क्या कहा है.

रिया की गिर’फ़्ता’री को लेकर कही बड़ी बात

जी हां पिछले काफी समय से मुंबई पुलिस के रवै’ये को लेकर नारा’जगी जाहिर कर रहे बिहार के डीजीपी ने फिर बड़ा बयान दिया है. दरअसल डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे (Bihar DGP) ने एबीपी न्यूज संग खास बातचीत में रिया की गिर’फ्तारी को लेकर कहा कि, जांच की एक प्रकिया होती है. हम लोग पूर्वा’ग्रह से ग्र’सित नहीं हैं. व्यक्तिगत रूप से किसी से कोई दु’श्म’नी नहीं है. हमें किसी को फं’साना नहीं है. हम तो केवल सुशांत सिंह राजपूत को न्या’य दिलाना चाहते हैं. एफआईआर में जो आ’रोप लगाए गए हैं उसके लिए सा’क्ष्य जु’टा रहे थे. सा’क्ष्य जुटने के बाद कोर्ट से वां’रट प्राप्त करने के बाद हम उनके गिर’फ्तारी की प्रक्रिया शुरू करने वाले थे. लेकिन हमको तो उन्होंने कुछ करने ही नहीं दिया. मुंबई पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.

मुबंई पुलिस के रवै’ये पर नारा’जगी जताई

गुप्तेश्वर पांडे ने मुबंई पुलिस के रवै’ये पर नारा’जगी जताई. उन्होंने कहा कि पूरा देश ये देख रहा है कि किस तरह से हमारे बिहार के चार पदाधिकारी वहां जाते हैं उनसे कोई मिलता तक नहीं है. कोई उनके कुछ शेयर नहीं करना चाहता और जांच में सहयोग नहीं करना चाहता है. वहां के अधिकारियों को कोई ताल’मेल नहीं है. बिहार के पदाधिकारी सड़कों पर पैदल और ऑटो में घूम रहे हैं.

Leave a Comment