विधायक के बाद अब भाजपा पार्षद ने किया लॉक डाउन का उल्लंघन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

देश भर में कोरोना को लेकर किया गया 21 दिनों का लॉक डाउन (Lock down) जारी है. इन सब के बीच जहां कई लोग इसका पालन करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं कुछ नेता ही इसका उल्लंघन कर रहे हैं. इसी बीच अब महाराष्ट्र में एक भाजपा पार्षद (BJP corporator) ने लॉक डाउन का उल्लंघन कर पार्टी की. हालांकि इनको पुलिस ने सूचना मिलने के बाद अरेस्ट कर लिया है.

हाल ही में कर्नाटक से एक मामला समाने आया था जिसमे भाजपा विधायक ने अपने समर्थकों के जन्मदिन सेलिब्रेट किया।

लॉक डाउन का उल्लंघन कर भाजपा पार्षद ने की जन्मदिन की पार्टी

जी हां लॉक डाउन का उल्लंघन (Breaking Lock down) आम लोगों के साथ ही नेता भी कर रहे हैं. इस कड़ी में अब ताजा मामला महाराष्ट्र (maharashtra BJP Coroporator) से सामने आया है जहां, एक भाजपा पार्षद ने लॉक डाउन के नियमों को ताक पर रखकर अपने बंगले में कई साथियों के साथ जन्मदिन सेलिब्रट किया। बताया जा रहा है कि, पार्षद अजय बहरिया (Ajay bahria) अपने बंगले में ही छत पर जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे थे. उन्होंने इस पार्टी में कई और लोगों को भी आमंत्रित किया था.

BJP corporator ajay bahria breaks Lockdown

इस बात की सूचना जब पुलिस को लगी तो अधिकारी पार्षद (Ajay bahria) के बंगले पर सीधा पहुंच गए. यहां पहुंचने पर पार्टी करते हुए सभी नजर आये. इसके बाद पुलिस ने पार्षद सहित 11 को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने के मामले में केस दर्ज किया गया. हालांकि कुछ समय बाद इन सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया. ऐसे में अब यह काफी हैरान करता है कि, हर कोई इस संकट के समय घर पर ही रह रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रख रहा है, तो नेता खुद इसकी अवहेलना कर रहे हैं.

Leave a Comment