भाजपा नेता ने मुंबई पुलिस पर लगाए बड़े आरोप, कहा- सरकार के दबाव में मिटाये जा रहे हैं सबूत..!

सुशांत मामले में एक तरफ जहां रिया पर शि’कंजा कसता नजर आ रहा है. तो वहीं अब एक भाजपा नेता (BJP Leader Nilesh rane) ने आदित्या ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है और उन्हें इस मामले में शामिल होने की बात कही.

साथ ही उन्होंने मुंबई पुलिस पर बड़े आरोप (Nilesh Rane Blame Mumbai Police) लगए हैं और कहा कि, वह लोग सबूत मिटाने का काम कर रहे हैं.

भाजपा नेता ने कहा मि’टाए जा रहे हैं स’बूत

भाजपा नेता निलेश राणे ने कहा कि, आदित्य ठाकरे इसमें शामिल हैं. प्र’त्य’क्ष या अप्र’त्य’क्ष रूप से. या फिर उनका कोई करी’बी या खास शामिल है. 30 दिन से केस को कमजोर करने का काम किया जा रहा है. राज्य सरकार मुंबई पुलिस पर दबाव बना रही है.’ अगर फुटेज मिलेगी या रिपोर्ट बाहर आएगी, तो आदित्य ठाकरे का नाम निकलेगा. वो किसी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. इन्होंने 50 दिनों में स’बूतों को तबा’ह कर दिया और बदल दिया. वह कहते हैं कि, आदित्य ठाकरे बॉलीवुड स्टार की पार्टियों में जाते रहते थे.

आदित्य ठाकरे को बचा रही मुंबई पुलिस

बीजेपी नेता निलेश राणे (BJP Leader Nilesh rane Blame Mumbai Police) ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि, सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े कई सवालों को उठाया और मुंबई पुलिस पर आदित्य ठाकरे को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस सबू’त छुपाने की कोशिश कर रही है. इस मामले में कहीं न कहीं आदित्य ठाकरे भी शामिल हैं. मुंबई पुलिस आदित्य को बचाने के लिए ऐसा कर रही है.

Leave a Comment