BJP नेता बोले- केरल में लोग शिक्षित हैं इसलिए हमें वोट नहीं देते हैं, शशि थरूर ने कही मजेदार बात

इन दिनों देश में सियासी पारा काफी बढ़ा हुआ है. इसकी वजह है 5 बड़े राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव, जिसको लेकर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. बंगाल से लेकर तमिलनाडु और असम समेत केरल में चुनाव होने हैं. दक्षिण के राज्य केरल में छह अप्रैल को वोटिंग होनी है. अन्य राज्यों की तरह केरल को लेकर भी बीजेपी (BJP Leader Raj gopal) को काफी उम्मीदें हैं.

बीजेपी की इन उम्मीदों को पार्टी के ही बड़े नेता से झट’का लगा है. दरअसल भाजपा के वरिष्ठ नेता ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ एक बड़ा बयान दे डाला है.

केरल के लोग शिक्षित हैं इसलिए भाजपा को वोट नहीं देते- वरिष्ठ भाजपा नेता

जाहिर है भाजपा चुनावी राज्यों में पूरे जोर शोर से चुनाव प्रचार कर रही है. जनता का दिल जीतने के लिए पीएम मोदी से लेकर अमित शाह और अन्य बड़े मंत्री नेता सभी मैदान में हैं. इस बीच केरल बीजेपी के बड़े नेता ओ राजगोपाल (BJP Leader Raj Gopal Big Statement) ने अंग्रेजी अखबार को दिए एक इंटरव्यू में ऐसा बयान दे दिया है, जो पार्टी के लिए तो नुक’सान दा’यक है ही. साथ ही विरो’धियों ने भी इसे हाथों हाथ लिया है.

भाजपा नेता बोले- केरल के लोग शिक्षित हैं इसलिए Party को वोट नहीं देते

दरअसल अपने इंटरव्यू के दौरान भाजपा नेता ओ राजागोपाल ने कहा है कि केरल दूसरे प्रदेशों से अलग है, यहां ज्यादा शिक्षा होने की वजह से लोग बीजेपी को वोट नहीं देते.

केरल के लोग शिक्षित और तार्किक हैं

इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू के दौरान राजागोपाल से पूछा गया कि बीजेपी केरल में अपना राजनीतिक स्थान बनाने में सक्षम क्यों नहीं है. हरियाणा और त्रिपुरा में पार्टी की कोई जमीन नहीं थी लेकिन सरकार बना ली. बंगाल में भी बेहद कम समय में मेजर प्लेयर बन गयी है.

BJP Leader Raj Gopal News

इस सवाल के जवाब में राजगोपल ने कहा, ”केरल अलग तरह का प्रदेश है. दो-तीन प्रमुख कारण हैं. केरल की साक्षरता दर 90 फीसद है. यहां के लोग सोचते हैं, तार्किक हैं. ये शिक्षित लोगों की आदतें हैं. दूसरी बात यह कि केरल में 55 फीसद हिंदू हैं और 45 फीसद अल्पसंख्यक हैं. हर कैलकुलेशन में ये चीज़ आती है. ऐसे में केरल की तुलना किसी और राज्य से नहीं की जा सकती है. यहां की स्थिति अलग है. लेकिन हम लगातार बेहतर करते हुए आगे बढ़ रहे हैं.”

राज गोपाल के बयान पर शशि थरूर ने कसा तंज

भाजपा नेता राजगोपाल के बयान सामने सामने के बाद विरो’धियों ने निशाना साधना शुरू कर दिया।

तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने लिखा, ”यह अद्भुत है कि मेरे अच्छे दोस्त और पूर्व प्रतिद्वंद्वी ओ राजगोपाल ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू में इस बात को खुलकर कहा. एक आधिकारिक बीजेपी सूत्र ने माना कि केरल के लोग बीजेपी को इसलिए वोट नहीं देते क्योंकि वे शिक्षित हैं और सोच सकते हैं.” शशि थरूर के अलावा कई अन्य कांग्रेस नेता भी अब राजगोपाल के बयान को लेकर तंज क’स रहे हैं.

Leave a Comment