हनुमान चालीसा की तर्ज पर मंत्री ने लांच की मोदी आरती, कांग्रेस ने बताया सनातन धर्म का अपमान

देव भूमि उत्तराखंड से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल देहरादून में प्रदेश के एक मंत्री धन सिंह ने दुर्गा आरती और हनुमान चालीसा की तर्ज पर एक मोदी आरती (Modi aarti) लांच कर दी है. बताया जा रहा है कि, यही नहीं उन्होंने बकायदा इसका विमोचन किया। इस दौरान कई भाजपा कार्यकर्ता और विधायक जोशी भी मौजूद रहे. वहीं अब इसको लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है और इसे चटुकारिता की हद बताया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि, यह सनातन धर्म का अपमान है.

उत्तराखंड के मंत्री ने लांच कर दी मोदी आरती

देश में जहां इन दिनों कोरोना के बढ़ते प्रभाव से परेशान हैं. तो इसी बीच अब उत्तराखंड के देहरादून से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां पर राज्य मंत्री धन सिंह (Minister Dhan singh launch Modi Aarti) ने प्रधानमंत्री मोदी का गुणगान करते हुए मोदी आरती लांच कर दी है. न्यूज चैनल हिंदी खबर की रिपोर्ट् के मुताबिक, मोदी आरती का विमोचन कार्यक्रम देहरादून शहर में रखा गया था. इस दौरान मंत्री धन सिंह के अलावा चर्चित विधायक जोशी भी मौजूद थे. साथ ही कई अन्य कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहे.

लेकिन अब यह मामला काफी तूल पकड़ता नजर आ रहा है. मंत्री द्वारा लांच की गई मोदी आरती (Modi aarti) को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदेश कांग्रेस नेताओं का कहना है कि उत्तराखंड के राज्यमंत्री धन सिंह रावत और विधायक गणेश जोशी की इस तरह की हरकत से ना सिर्फ पूरे हिंदू सनातन धर्म का अपमान हुआ है, बल्कि भाजपा नेताओं ने चाटुकारिता की पराकाष्ठा को छू लिया है। वहीं अब हर तरफ इस मामले की चर्चा हो रही है और लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि उत्तराखंड में प्रधानमंत्री मोदी का गुणगान करने वाली मोदी आरती अब चर्चा का विषय बन गई है। मोदी आरती में जिन शब्दों का इस्तेमाल हुआ है, उससे वे देवताओं से कम नजर नहीं आते हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा मोदी सिर्फ इंसान हैं उन्हें भगवान जी श्रेणी में नहीं रखा जाना चाहिए

भाजपा नेताओं और मंत्री द्वारा पीएम का गुणगान करते हुए लांच की गई मोदी आरती को लेकर कांग्रेस ने गुस्सा जाहिर किया है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि, मंत्री धन सिंह रावत और जोशी की इस हरकत से धर्म का अपमान हुआ है। पीएम मोदी सिर्फ इंसान हैं और उन्हें भगवान की श्रेणी में नहीं रखा जाना चाहिए।

Leave a Comment