प्रज्ञा ठाकुर का वि’वादित बयान, कहा- विदेशी महिला से जन्मा इंसान देशभक्त नहीं हो सकता

भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर (BJP MP Pragya thakur) एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार फिर उन्होंने एक वि’वादित बयान दिया है, जिसको लेकर कांग्रेस अब केंद्र पर ह’मलावर है. बताया जा रहा है कि, भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान प्रज्ञा ने कांग्रेस की देशभक्ति पर सवाल उठाते हुए एक बड़ा बयान दिया है. उन्होने राहुल गांधी का नाम लिए बिना ही कुछ ऐसा कह दिया जिसको लेकर अब हं’गामा खड़ा हो गया है.

दरअसल प्रज्ञा ने कहा कि, एक विदेशी महिला का बच्चा देशभक्त कैसे हो सकता है. वहीं अब इस ब्यान को लेकर उनकी काफी आलो’चना हो रही है और कांग्रेस अपनी नाराजगी जता रही है.

विदेशी मां का बेटा देशभक्त नहीं हो सकता है

गौरतलब है कि, प्रज्ञा ठाकुर (BJP MP pragya thakur) उन नेताओं में गिनी जाती हैं जो अक्सर अपने वि’वादित बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. इसी बीच अब उन्होंने एक और विवा’दित बयान दे दिया है जिसको लेकर काफी हं’गामा मच गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा सांसद प्रज्ञा (BJP MP pragya thakur) ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा- विदशी गर्भ से जन्म लेने वाला देश भक्त नहीं हो सकता है. भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान प्रज्ञा ठाकुर ने राहुल और सोनिया गांधी की देशभक्ति पर सवाल उठाते हुए यह बात कही. उन्होंने चाणक्य का जिक्र करते हुए कहा कि चाणक्य कहते हैं कि मिट्टी से जन्मा व्यक्ति ही अपने देश की रक्षा कर सकता है. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि अगर आपके पास दो देशों की नागरिकता है तो आप सिर्फ एक के साथ ही देशभक्ति दिखा सकता है.

प्रज्ञा यही नहीं रुकीं, उन्होंने चीन सं’कट को लेकर भी कांग्रेस पर ह’मला किया। सांसद ने कहा कि कांग्रेस को अपनी भीतर देखना चाहिए, उसे पता नहीं है कि सं’कट के समय किस तरह से बात की जानी चाहिए, जो साफ दिखाता है कि कांग्रेस नैतिकता और देशभक्ति से कोसो दूर है.

Leave a Comment