हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने रात 8 बजे देश को एक बार फिर संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसी बातें कहीं हैं जिसकी काफी चर्चा हो रही है. इसमें दो शब्द सबसे अहम हैं. पहले आत्म निर्भर और दूसरा लोकल (Local strategy)। ऐसे में अब लोकल शब्द को लेकर भाजपा के एक प्रवक्ता रोहित चहल (Rohit chahal) ने अप्रत्यक्ष तौर पर विपक्ष पर निशाना साधा है.
लोकल का मतलब एंटोनिया माइनो का वि’रोध तो नहीं है
गौरतलब है कि, कल यानी 12 मई को पीएम मोदी ने देश की जनता को एक बार फिर संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश की जनता को आत्मनिर्भर और लोकल यानी अपने आस पास बनी चीजें और स्वदेशी चीजों के इस्तेमाल की बात कही. वहीं अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं.

इसी बीच भाजपा प्रवक्ता रोहित चहल (BJP panelist rohit) ने इस शब्द को लेकर अप्रत्यक्ष तौर पर विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मोदी जी ये लोकल का मतलब इटली वाली एंटोनिया माइनो (Antonia maino) का पूर्ण बहि’ष्कार तो नहीं है.‘ वहीं अब रोहित के इस ट्वीट पर लोग भी जमकर अपनी अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं और यह काफी चर्चा में बना हुआ है.
रेल किराया मुफ्त करने को लेकर भी किया था तंज
सोनिया गांधी की तरफ से किये गए मजदूरों के रेल किराए को वहन करने के ऐलान को लेकर काफी चर्चा हुई थी. इस मामले को लेकर भाजपा प्रवक्ता रोहित चहल ने ट्वीट करते हुए सोनिया गांधी पर निशाना साधा है. रोहित ने ट्वीट करते हुए लिखा- रेलवे टिकट फ्री करने के बाद #SoniaGandhi जी का बड़ा एलान…सावन के महीने में देश के सभी राज्यों में मुफ्त बारिश करायेगी कांग्रेस। वहीं अब इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रिया आ रही है. कुछ लोग जहां रोहित की आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ ने प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर तंज कसा है.