मंदिर खोलने की मांग को लेकर प्र’द’र्शन, भाजपा कार्यकर्ताओं ने CM उद्धव के खिलाफ खोला मो’र्चा

महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से काफी हल’चल देखने को मिल रही है. उद्धव ठाकरे सरकार लगातार आलो’चना’ओं का सामना कर रही है. इसी बीच अब धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग तेज हो गई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं (BJP Workers angry on CM Uddhav) ने अपनी मांगों को लेकर मुंबई में प्र’दर्श’न किया.

इसके अलावा शिरडी में साधु-संत अनशन पर बैठ गए हैं. वहीं, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी है.

राज्यपाल ने सीएम से मंदिर खोले जाने की मांग

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए कहा है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि 1 जून से आपने मिशन फिर से शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन चार महीने बाद भी पूजा स्थल नहीं खोले जा सके हैं.

राजयपाल ने भी उद्धव ठाकरे पर साधा नि’शाना

मंदिर न खोले जाने के फैसले को लेकर काफी हल’चल देखने को मिल रही है. तो वहीं राज्यपाल ने भी इस मुद्दे को लेकर उद्धव सरकार की आलोचना की है. जिसके बाद सियासी हं’गा’मा तेज हो गया है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि यह वि’डं’बना है कि एक तरफ सरकार ने बा’र और रेस्तरां खोले हैं. लेकिन दूसरी तरफ, देवी और देवताओं के स्थल को नहीं खोला गया है. आप हिंदुत्व के मजबूत पक्ष’धर रहे हैं. आपने भगवान राम के लिए सार्वजनिक रूप से अपनी भक्ति व्यक्त की.

Mandir kholo Bjp raise slogans on road

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि, आपने आषाढ़ी एकादशी पर विट्ठल रुक्मणी मंदिर का दौरा किया था, क्या आपने अचानक खुद को धर्मनिरपेक्ष बना लिया है? जिस शब्द से आपको नफ’रत है? दिल्ली में पूजा स्थल खोले गए हैं लेकिन कोविड -19 मामलों में वृद्धि हुई है.

सात महीनों से सभी मंदिर बंद है

इस बीच साईं मंदिर खोलने के लिए बीजेपी के आध्यात्मिक प्रकोष्ठ के महंतों ने शिरडी में एकदिवसीय अनशन शुरू किया है. कोरोना के कारण सूबे में सात महीनों से सभी मंदिर बंद है. एक तरफ सरकार ने श’राब की दुकानें खोल दी हैं, मगर मंदिर बंद रखने से खफा साधु संतों ने अनशन शुरू कर दिया है.

पुणे में भी बीजेपी का प्र’दर्श’न

राज्य में मंदिर खोलने के लिए भाजपा (BJP Workers angry on CM Uddhav) आ’क्र’मक नज़र आ रही है. आज पुणे के साथ कई शहरों में मंदिरों के बाहर आं’दो’लन किया गया. अनलॉक में कई व्यवसाय और सार्वजनिक सेवा बहाल की गई, लेकिन ऐसा होने के बाद भी राज्य सरकार ने अभी तक धार्मिक स्थल नहीं खोले. राज्य सरकार के इसी निर्णय के खिलाफ भाजपा ने प्र’द’र्शन किया.

पुणे शहर के ग्रामदैवत तांबड़ी जोगेश्वरी मंदिर के बाहर भजन कर बीजेपी ने प्र’द’र्शन किया. कुंभकर्ण की नींद में सोई सरकार का प्रतीकात्मक पुत’ला भी बनाया गया. भाजपा के शहर अध्यक्ष जगदीश मलिक के अलावा कई भाजपा कार्यकर्ता इस आं’दो;लन में सहभागी हुए. सरकार के खिलाफ ना’रेबा’जी भी की गई.

Leave a Comment