जब मायानगरी में छाया अंधेरा..लोकल ट्रेन सेवाएं भी ठप, हर तरफ अंधकार, फिल्म स्टार्स भी हैरान

मायानगरी मुंबई जो हर पल चमकते रहने के लिए जानी जाती है. देश के कोने कोने से लोग मुंबई जाना चाहते हैं. लेकिन इसी शहर में पहली बार कुछ ऐसा हुआ की यह देश भर में चर्चा का विषय बन गया. दरअसल यहां पर अचानक कुछ ऐसा हुआ कि, पूरी मायानगरी में कुछ घंटों के लिए अंधेरा (Block out in Mumbai) छा गया. बताया जा रहा है कि, एक पावर ग्रि’ड के फेल हो जाने की वजह से यह सं’कट आया है।

पूरी मायनगरी में अचानक अ’न्ध’कार छा जाने से हर कोई हैरान रह गया. आम लोगों से लेकर फिल्म स्टार्स भी दं’ग रह गए. हैरानी वाली बात यह रही कि, ट्रेन से लेकर ट्रैफिक लाइट सब बंद हो गई. तो वहीं इस मामले को लेकर रेलवे की तरफ से भी एक बयान जारी किया गया. तो आइये आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

शहर में बत्ती गुल

हमेशा चमकते रहने वाली मायानगरी बीते दिन अंधेरे (Block out In Mumbai) में छा गई. पूरी मुंबई में लाइट गुल हो गई, हर तरफ बस अंधेरा ही अंधेरा। बताया जा रहा है कि, यह एक पॉवर ग्रि’ड के फेल होने के कारण हुआ जिसके बाद पूरा मुंबई थम सा गया. इस खबर के सामने आने के बाद मुंबई के साथ ही अन्य शहरों के लोग भी हैरान रह गए. तो वहीं सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रया आने लगी और लोगों ने इस सम’स्या को लेकर मजेदार मेम्स भी शेयर किये।

रेलवे का बयान

अंधकारमय हुई मायानगरी.. ट्रैफिक लाइट भी बंद.. हर तरफ खलबली

लाइट चले जाने से ट्रेनें भी रुक गई. तो वहीं इसको लेकर स्थानीय रेलवे प्रशासन ने कहा है, ‘टाटा पावर कंपनी के ग्रि’ड फेल होने के कारण चर्चगेट और बोरिविली की सेवाओं को नि’लं’बित कर दिया गया। जैसे ही बिजली आपूर्ति ब’हा’ल हो जाएगी, इसे फिर से शुरू किया जाएगा। यात्रियों से सहयोग का अनुरोध किया जाता है।

सड़कों पर ट्रैफिक सिग्नल भी बंद

400 केवी लाइन में दि’क्क’त होने की वजह से संपूर्ण MIDC, पालघर, दहानू लाइनें प्र’भा’वित हुई. मुंबई ठाणे, में लोगों को काफी दि’क्क’त हुई। ट्रेनें स्टेशनों पर ही रूकी हैं और अस्पतालों में भी लोगों को दि’क्क’तों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर ट्रैफिक सिग्नल भी बंद हो गए हैं।

Leave a Comment