कंगना के ऑफिस पहुंची BMC की टीम, केंद्र सरकार की तरफ से सुरक्षा दिए जाने पर बौ’खलाई शिवसेना!

संजय राउत और कंगना के बीच जा’री विवा’द थमने का नाम नहीं ले रहा है. गा’ली ग’लोच और धम’की देने के बाद एक बार फिर राउत ने अपने पार्टी के मुखपत्र सामना के जरिये कंगना पर नि’शाना साधा और उनको मुंबई न आने की धम’की दी. तो इन सबको देखते हुए कंगना को केंद्र की तरफ से सुरक्षा प्रदान की गई. इसके बाद ही तुरंत बीएमसी (BMC Reach Kangana Office) की टीम कंगना के मुंबई स्थित ऑफिस पहुंच गई. यह जानकारी खुद कंगना ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दी है.

ऐसे में अब बड़ा सवाल यह है कि, क्या शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के बीच खुलकर सामना-सामना हो रहा है. एक तरफ संजय राउत लगातार कंगना को चै’लें’ज और ध’मकी दे रहे हैं. तो वहीं गृह मंत्री अनिल देशमुख भी कंगना को मुंबई न आने की बात कह रहे हैं.

बौ’खला’ई महाराष्ट्र सरकार, कंगना के घर पहुंची बीएमसी

जी हां इधर जैसे ही कंगना को केंद्र सरकार द्वारा Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई. उसके बाद ही तुरंत बीएमसी की टीम (BMC Reach Kangana Office) कंगना के मुंबई स्थित ऑफिस में पहुंच जाती है. इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना की आलो’चना करता नजर आ रहा है.

तो वहीं कंगना ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी और एक वीडियो भी शेयर किया। कंगना ने लिखा- यह लोग अब मेरे ऑफिस को तो’ड़ देंगे। कंगना काफी भावुक हो गई और उन्होंने इस बात का ड’र जताया कि, बीएमसी अब उनके म’णिक’र्णिका प्रोडक्शन हॉउस को तो’ड़ने की फ़ि’राक में हैं. कंगना ने यह भी बताया की वो लोग वहां मौजूद स्टाफ से कह रहे हैं कि, जो तुम्हारी मैडम ने किया है उसका खा’मिया’जा तुम सबको भु’गत’ना होगा। ऐसे में कंगना द्वारा दी गई इस जानकारी से आप साफ समझ सकते हैं कि, कैसे महाराष्ट्र सरकार अब बीएमसी का सहारा लेकर कंगना को परेशा’न करने का काम कर रही है.

कंगना को ग्रह मंत्रालय ने दी Y लेवल सुरक्षा

संजय राउत संग जुबा’नी जं’ग और ध’म’की मिलने के बाद अब कंगना को केंद्र सरकार की तरफ से सुरक्षा प्रदान की गई है. आपको बता दें कि, शिवसेना नेता संजय राउत के साथ कंगना का विवा’द बढ़ने के बाद अभिनेत्री के पिता ने हिमाचल प्रदेश सरकार को पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने अपनी बेटी को सुरक्षा देने की मांग की थी. वहीं अब गृह मंत्रालय (Center Provide Y Level Security to Kangana) ने अभिनेत्री को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी है।

Kangana got y level security from Centre

इस बात की जानकारी खुद कंगना ने सोशल मीडिया पर ग्रह मंत्री का आभार जताते हुए दी है. कंगना ने अपनी पोस्ट में लिखा- ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ा’सीवा’दी नहीं कु’चल सकेगा,मैं @AmitShah जी की आभारी हूँ वो चाहते तो हा’ला’तों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते. मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वच’नों का मा’न रखा, हमारे स्वाभिमान और आ’त्मसम्मा’न की ला’ज रखी, जय हिंद। वहीं अब कंगना का यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रया दे रहा है.

सुरक्षा में तैनात रहेंगे 11 जवान

जी आपको बता दें कि, अब कंगना जब मुंबई पहुंचेंगी तो उनकी सुरक्षा में कुल 11 जवान तैनात रहेंगे। बता दें कि, जिन भी लोगों को Y लेवल की सुरक्षा दी जाती है उनके साथ 11 सुरक्षा कर्मी चलते हैं. ऐसे में अब कंगना के साथ 11 सुरक्षा कर्मी चलेंगे जिसमे 2 स्पेशल कमां’डो भी शामिल रहेंगे।

कंगना ने दिया था खुला चैलेंज

जाहिर है इससे पहले भी कंगना ने एक पोस्ट की थी और लिखा- वह नौ सितंबर को मुंबई पहुंचेंगी। यह तब हुआ था जब शिवसेना नेता राउत ने कंगना को मुंबई आने पर ‘देख’ लेने की चेता’वनी दी थी। वहीं अब कंगना ने ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद कहा है। अब देखना होगा कि, इसपर शिवसेना नेता की क्या प्रतिक्रिया आती है.

Leave a Comment