BMCM Collection: 10 दिन में अक्षय की फिल्म ने जितना कमाया उससे ज्यादा पठान ने 1 दिन में कमा लिया था

अक्षय कुमार के अच्छे दिन नहीं आ पा रहे हैं. उनकी हालिया रिलीज मेगा बजट फिल्म बड़े मिया छोटे मिया का हाल भी बेहाल हो गया है. फिल्म ने दस दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया है. इतना ज्यादा बजट लगाकर बनाई गई फिल्म अभी तक 50 करोड़ का आंकड़ा ही छू पाई है. यानी अब अक्षय का फिल्म करियर पूरी तरह से डूब गया है.

BMCM Collection दस दिन में कितना हुआ?

दिग्गज डायरेक्टर अली अब्बास के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बड़े मिया छोटे मिया’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ बड़ा नहीं कर पाई है. इस फिल्म का डब्बा अब पूरी तरह से गोल हो गया है. भारी भरकम बजट में बनी फिल्म अपने बजट का आधा भी निकाल नहीं पाई है. फिल्म ने बहुत कम कमाई की है जिसको देखकर प्रोड्यसूर भी सदमे में हो गए होंगे.

जिस हिसाब से फिल्म को लेकर रिलीज से पहले आलोचना और न पसंद किया जा रहा था. वह अब बॉक्स ऑफिस पर दिख रहा है. पहले ही दिन महज 15 करोड़ की कमाई के बाद फिल्म ने हाफ्ते हाफ्ते मात्र अब 52 करोड़ का बिजनेस दस दिन में किया है. यानी अब फिल्म बड़ी मुश्किल से 55-60 करोड़ में निपट जायेगी. वहीं शाहरुख़ की पठान और एनिमल ने पहले ही 58 और 45 करोड़ का कलेक्शन किया था.

अक्षय की 8 फ्लॉप फिल्मों के नाम

बता दें, अक्षय ने पिछले दो तीन साल में अब तक 8 बड़ी फ्लॉप दी हैं. इसमें बेल बॉटम, सेल्फी, रामसेतु, पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, अतरंगी रे समेत अन्य शामिल हैं. इनमे से 5 फिल्म तो बड़े बजट की थीं जिसके डूबने से प्रोड्यूसर को करोड़ों का नुकसान हो गया. अब देखना होगा आगे क्या होता है और अक्षय के फिल्म करियर का क्या होता है.

Leave a Comment