Jamal Kudu Song Story: बॉबी देओल की एंट्री पर बजने वाले गाने की कहानी का ईरान से है लिंक, पढ़ें डिटेल

एनिमल फिल्म में एक्शन के साथ ही बॉबी देओल की एंट्री सीन की चारों तरफ चर्चा है. हर कोई Jamal Kudu गाने पर थिरक रहा है. सोशल मीडिया पर जमाल कुडू गाने पर अब तक कई लाख लोग रील विडिओ बना चुके हैं. इस गाने पर हर कोई थिरक रहा है, लेकिन कोई इसका मतलब नहीं समझ पा रहा. साथ ही इस गाने के पीछे की असली कहानी ईरान से लिंक करती है. तो आइये आपको बताते हैं बॉबी देओल (Bobby Deol Entry Scene)  की एंट्री सांग के पीछे की दिलचस्प कहानी जिसने हर किसी को झूमने पर मजबूर कर रखा है.

Jamal Kudu Song स्टोरी का ईरान से है लिंक

जी हां इस बात को सुनकर आप हैरान होंगे, हालांकि जबसे आप जमल कुडू सुन रहे होंगे तो इसका म्यूजिक आपके दिलों दिमाग पर छाया होगा. लेकिन क्या आप इस गाने की लिरिक्स और इसका मतलब समझ पा रहे हैं. हर किसी के मन में अब यह जानने की इच्छा जाग रही है की आखिर jamal Kudu Song के पीछे की कहानी क्या है.

दरअसल यह जो गाना है वह ईरान के एक कवी / पोएट की पोएम का हिस्सा है. इसको आज से करीब 70 साल पहले लिखा गया था. इसका इंग्लिश वर्जन भी इण्डिया में काफी फेमस हुआ था. लेकिन वह भी काफी साल पहले सुनने को मिला था. अब एनिमल फिल्म में संदीप रेड्ड वांगा ने इसे बॉबी देओल की एंट्री सीन में डाला और अब यह दुनिया भर में वायरल हो गया है. इस गाने पर लाखों लोग वीडियो (Jamal Kudu Viral Song) बनाकर शेयर कर रहे हैं. हर कोई बॉबी की तरह सर पर ग्लास रखकर डांस कर रहा है.

वायरल गाने पर दुनिया कर रही डांस

देश के साथ विदेशों में भी लोग जमाल कुडू (Jamal Kudu Song Story) गाने पर थिरक रहे हैं. क्या आम क्या खास हर कोई उसी अंदाज में खोया नजर आ रहा है, फिल्म स्टार से लेकर आम इंसान और कई दिगज लोग भी सर पर ग्लास रखकर नाच रहे हैं. यह गाना भले किसी को समझ नहीं आ रहा. लेकिन म्यूजिक ऐसा है जो लोगों के दिलों दिमाग में बैठ गया है. जिससे हर कोई इस गाने पर वीडियो बना रहा है. अब फिल्म से ज्यादा ही इस छोटे से एंट्री सीन की चर्चा है, इस तरह का क्रेज किसी एंट्री सीन और डांस स्टेप पर पहले नहीं देखा गया है.

 Jamal Kudu Song Video:

Leave a Comment