बॉलीवूड जगत की ऐसी मशहूर अभिनेत्रियां, जो जी रही हैं सिंगल पैरेंट लाइफ

बॉलीवुड की दुनिया में कई सारी ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो सिंगल पैरेंट लाइफ जी रही हैं. इतना ही नहीं यह सभी अभिनेत्रियां ना सिर्फ अपने बच्चों का पूरी तरीके से ध्यान रखती हैं बल्कि अपने करियर की ओर भी इनका काफी ज्यादा झुकाव रहता है। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही सिंगल मदर्स (Single Mothers) के बारे में बताते है।

सुष्मिता सेन
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है सुष्मिता सेन का। जो बॉलीवुड की सबसे ता’कतवर महिला में से एक है। साल 2001 में मात्र 25 साल की उम्र में उन्होंने एक बच्ची को गोद लेकर इतिहास रचा था। बाद में उन्होंने एक और बच्ची को गो’द ले लिया।

रवीना टंडन
इस बात को बेहद ही कम लोग जानते हैं कि रवीना शादी से पहले ही 2 बच्चों की मां (Single Mothers Of Bollywood) बन गई थी। जी हां आपने सही सुना रवीना शादी से पहले ही दो बेटियों को गोद ले चुकी थी। जिसमें एक का नाम पूजा और दूसरी बेटी का नाम छाया है। बड़ी बेटी छाया की शादी हाल ही में रवीना ने पूरी रीति-रिवाज के साथ की. रवीना आज चार बच्चों की मां है। उन्होंने फिल्म डि’स्ट्रीब्यूटर अनिल से साल 2004 में शादी कर ली थी। अनिल के साथ उनका एक बेटा और एक बेटी है। रवीना अपने बच्चों को पूरा समय देती है।

करिश्मा कपूर
कपूर खानदान की महिलाएं फिल्मों में अभिनय नहीं करती। शशि कपूर की बेटी संजना कपूर ने इस परंपरा को तोड़ा। लेकिन उन्हें फिल्मों में सफलता हाथ नहीं लगी। सही मायनों में करिश्मा कपूर कपूर की पहली सफल महिला कलाकार है। विवाह के बाद करिश्मा ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया और अपनी शादी शुदा जिंदगी में व्यस्त हो गई. जब उनकी अपने पति से ख’टपट हुई तो वह उनसे अलग रहने लगी और अपने बच्चों की पूरी तरीके से अकेले देखभाल कर रही है।

अमृता सिंह
अमृता सिंह ने 12 साल छोटे सैफ अली खान के साथ शादी की। उन्होंने शादी के बाद अपना धर्म भी परि’वर्तित कर लिया था और फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी। लेकिन उनकी शादी में 13 साल ही चल सकी। साल 2004 में दोनों का त’लाक हो गया.

Leave a Comment