पिछले कई दिनों से देश भर में रेप की बढ़ती घटनाओं पर लोगों का आक्रोश देखने को मिल रहा है. बॉलीवुड से लेकर खेल जगत के कई बड़े दिग्गज इस मामले में अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. अब इस कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का भी नाम शामिल हो गया है.
जी हां हाल ही में फिल्म दास्देव के एक इवेंट में पहंची मल्लिका शेरावत ने देश में लगातार हो रही गैंगरेप जैसे जघन्य अपराधों पर अपना आक्रोश जाहिर किया है. मल्लिका ने कहा कि, हम किस देश में जी रहे हैं जो गांधी का देश था, लेकिन अब यह देश सामूहिक दुष्कर्म वाला देश बनता जा रहा है.
आगे मल्लिका कहती हैं कि, ऐसे मामलों पर सरकार को शख्त से शख्त कानून बनाया जाना चाहिए. साथ ही मल्लिका कहती हैं कि, इस मामले में मीडिया ने एक अहम भूमिका निभाई है अगर मीडिया इन मामलों को प्रमुखता से नहीं दिखाती तो फिर आगे आने वाले समय में लोगों को ऐसे वारदात का पता ही नहीं चलता. ऐसे में हम सभी को मीडिया का सुक्रिया करना चाहिए.
मल्लिका शेरावत कहती हैं कि, वह मीडिया का शुक्रगुजार करती हैं और अब सबकी उम्मीदें मीडिया से ही हैं. मीडिया में ही वो वास्तविक ताकत है जिसके जरिये वह सरकार को हिलाकर नए कानून ला प्रस्तावित करवा सकती है.